मधुपुर: रोजी-रोटी की तलाश में मधुपुर के कुम्हारटोली मुहल्ला से करीब छह माह पूर्व 28 वर्षीय पवन कुमार गुप्ता अपने घर से मुहल्ले के ही कुछ युवकों के साथ श्रीनगर गया हुआ था. श्रीनगर में उन्हें काम तो मिला, पर उन्हें क्या पता था कि उनके ही मित्र उनकी निर्मम हत्या कर देंगे. छह दिन पूर्व पवन के परिजनों को खबर मिली कि उनके बेटे की हत्या हो गयी है.
अपनी पीड़ा सुनाते मृतक के पिता भुवनेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मेरा पुत्र छह माह पहले कमाने के लिए जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर गया हुआ था. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि अचानक खबर मिली की बेटे की निर्मम हत्या पत्थर से कुचल कर दी गयी है. हत्यारा और कोई नहीं उनके साथ कुम्हारटोली मुहल्ला से गया युवक मो नसीम उर्फ लक्स था. जिसे श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मां-पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल
पवन की मां और पत्नी कविता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. गुरुवार को पवन का शव कुम्हारटोली मुहल्ला स्थित आवास पहुंचते ही परिजन व मुहल्लेवासियों में मातम पसर गया. पवन के डेढ़ साल का बेटे को शायद यह पता ही नहीं की उसके पिता नहीं रहे.