प्रत्याशियों ने बढ़ाया जनसंपर्क अभियान किरण कुमारी ने किया दौरा फोटो : किरण कुमारी देवघर. मोहनुपर प्रखंड की भाग संख्या छह से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सह निवर्तमान जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने बुधवार को कई पंचायतों का एक साथ दौरा किया. उन्होंने बलथर, खरबा, रोपनी, डुमरहार, पिपरा, जमुनियां, श्रीरामपुर, नागपुर समेत कई संंथाली गांवों का दौरा कर बल्लेबाज छाप पर वोट देने की अपील लोगों से की. उन्होंने लोगों से विकास के नाम पर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि पंचायतीराज में ग्राम सभा के जरिये विकास कार्य करने का अवसर है. उनके साथ कई महिलाएं व युवा थे. अनिता रानी ने मांगे वोट देवघर : मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या पांच के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी अनिता रानी यादव ने बुधवार को बाइक रैली के जरिये झारखंडी, भिखना, हरकट्टा, कटवन , चकरमा व दहीजाेर पंचायतों में भ्रमण किया. अनिता रानी यादव ने क्षेत्र भ्रमण में लोगों से कोट छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगा. इस मौके पर सुनील यादव समेत कई लोग थे. मुखिया प्रत्याशी रीता देवी का जनसंपर्क देवघर. मोहनपुर प्रखंड के मेदनीडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रीता देवी ने डाकोेडीह, लेटवावरण, गौरा, भौरा जमुआ समेत कई गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान रीता देवी ने मतदाताओं से कैंची छाप पर वोट देने की अपील की. रीता देवी के समर्थन में राकेश झा ने भी कई गांवाें का दौरा किया.
???????????? ?? ?????? ???????? ??????
प्रत्याशियों ने बढ़ाया जनसंपर्क अभियान किरण कुमारी ने किया दौरा फोटो : किरण कुमारी देवघर. मोहनुपर प्रखंड की भाग संख्या छह से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सह निवर्तमान जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने बुधवार को कई पंचायतों का एक साथ दौरा किया. उन्होंने बलथर, खरबा, रोपनी, डुमरहार, पिपरा, जमुनियां, श्रीरामपुर, नागपुर समेत कई संंथाली गांवों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement