देवघर. मोहनपुर प्रखंड के चुल्हिया गांव में सड़क दुर्घटना में सुमित चौधरी की मौत के बाद पुलिस-पब्लिक में हुई भिडंत की घटना मामले में सोमवार को पूर्व सांसद फुरकान अंसारी चुल्हिया गावं पहुंचे. पुत्र की शोक में मृतक की मां की तबीयत खराब हो गयी है. पूर्व सांसद मृतक के परिजनों से मिल व सांत्वना दी.
उन्होंने कहा कि रोड जाम पुलिस की लापरवाही से हुआ. जब बुधवार को दोहपर ही सड़क दुर्घटना हुई थी और रात में इलाज के क्रम में मौत हो गयी तो पुलिस अस्पताल में ही परिजनों से वार्ता कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर सकती थी.
मुआवजा भी दिया जा सकता था. लेकिन पुलिस गंभीरता नहीं दिखायी. नतीजा रोड जाम की नौबत आ गयी. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग डीजीपी से की है. कहा कि कांग्रेस इसे हल्के में नहीं लेगी. मौके ओमप्रकाश सिंह, पंजाबी राउत, केदार दास, अजयकांत ठाकुर, पैरु अली, सुनिता सोरेन व हेमंत चौधरी आदि थे.