देवघर: कला एवं सांस्कृतिक विकास परिषद की बैठक डीपीआरओ बिंदेश्वरी कुमार झा की अध्यक्षता में सोमवार को सूचना भवन हुई. इसमें परिषद ने विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन व संचालन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये. झारखंड स्थापना दिवस पर 14 व 15 नवंबर को दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन का निर्णय लिया गया.
नगर स्टेडियम में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में 14 नवंबर को गायिका ममता शर्मा कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. जबकि 15 नवंबर को चेतन जोशी बांसुरी वादन प्रस्तुत करेंगे.
स्थानीय मंच के कलाकारों को भी स्थापना दिवस पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इधर, बाल दिवस के मौके पर 11 नवंबर को शिल्पग्राम में अंतर विद्यालय चित्रंकन व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. दिसंबर माह में फूड एंड क्राफ्ट का आयोजन व जनवरी में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कमेटी को निर्देश दिये गये. बैठक में वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, राम सेवक सिंह गुंजन, पूरन शंकर फलाहारी, पवन राय, नरेंद्र पंजियारा, अजीत केसरी, सुजाता सिंह, प्रो आरएन सिंह आदि उपस्थित थे.