मधुपुर: थाना क्षेत्र के आमतल्ला भेड़वा में शुक्रवार की मध्य रात्रि सशस्त्र अपराधियों ने ग्राम सेवक नागेश्वर दास के घर डाका डालकर नगदी व सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब ढाई लाख के सामान लेकर फरार हो गये. बताया जाता है कि रात के करीब दो बजे पिस्तौल, चाकू व रड से लैस छह-सात की संख्या में अपराधी श्री दास के घर का ताला तोड़ कर प्रवेश कर गये. इस दौरान श्री दास की पत्नी सुमन लता देवी की नींद खुल गयी.
घर के अन्य सदस्य भी जग गये. अपराधियों ने ग्राम सेवक व उनके पुत्र राजू कुमार को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. अलमीरा का ताला तोड़ कर उसमें रखे नगदी 50 हजार रुपया सहित सोने की चेन, अंगूठी, सोने का मांगटीका, दो जोड़ा चांदी की चूड़ी, कड़ा, बाजू बंद, पर्स में रखा नगदी 22 हजार व बच्चों का 1400 रुपया, तीन मोबाइल, रंगीन टीवी आदि समान लेकर फरार हो गया.
गृहस्वामी के अनुसार डाकेजनी हुई सामानों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये बतायी गयी है. घरवालों ने बताया कि अपराधियों की उम्र 30 वर्ष के आस पास थी. आधे घंटे तक अपराधी श्री दास के घर में रहे. घटना को अंजाम देने के बाद तुरंत निकल गये. जानकारी हो कि श्री दास करौं के बदिया पंचायत में ग्राम सेवक हैं. अपराधियों के जाने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही अहले सुबह करीब तीन बजे पुलिस घटनास्थल पहुंची. मामले का जायजा लेने के बाद पुलिस ने अपराधियों की खोज में छापेमारी आरंभ कर दी है. इस संबंध में गृहस्वामी की पत्नी सुमन लता देवी के बयान पर डकैती का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.