23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????????? ?? ???? ?? ???? ??????? ?? ????? ?????

प्रभात चर्चा में आभूषण व्यवसायी विजय कुमार देव ने दी महत्वपूर्ण जानकारी स्वर्णाभूषण की खरीद से पहले शुद्धता की पहचान जरूरी फोटो सुभाष में कैप्सन : – धनतेरस से पहले कीमत रहती है थोड़ी नरम – खरीदारी के समय आभूषण पर पांच निशान जांच लें – खरीद की पक्की रसीद जरूर लें -हालमार्क वाले आभूषणों […]

प्रभात चर्चा में आभूषण व्यवसायी विजय कुमार देव ने दी महत्वपूर्ण जानकारी स्वर्णाभूषण की खरीद से पहले शुद्धता की पहचान जरूरी फोटो सुभाष में कैप्सन : – धनतेरस से पहले कीमत रहती है थोड़ी नरम – खरीदारी के समय आभूषण पर पांच निशान जांच लें – खरीद की पक्की रसीद जरूर लें -हालमार्क वाले आभूषणों की पूरी देश में समान कीमत मिलती है संवाददता, देवघर बाजार में किसी भी तरह के आभूषणों की खरीदारी से पहले उसकी पहचान बेहद जरूरी है. इसके लिए खरीदार को पहचान की जानकारी होनी चाहिए. भारत सरकार से लेकर आभूषण बेचने वाले प्रतिष्ठित कंपनियां लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से आवश्यक पहल करती रहती है. उस पर गौर फरमाने की जरूरत है. उक्त जानकारी शनिवार को प्रभात चर्चा के अतिथि आभूषण(ज्वेलरी) व्यवसायी विजय कुमार देव ने दी. उन्होंने बताया कि भारत सरकार की संस्था बीआइएस की वेबसाइट पर जनता के लिए सारी जानकारी उपलब्ध है. हालमार्क देख कर यह न समझें कि सोना या अन्य आभूषण 22 कैरेट का ही है. प्रत्येक हालमार्क आभूषण पर पांच निशान दर्ज रहते हैं. उसे मैगनीफाइनिंग लेंस से गौर से देखने की अावश्यकता है. किसी भी प्रोडक्ट पर जिस तरह से आएसआइ का निशान होता है. ग्राहकों को सावधानी बरतने के लिए ब्यूरो अॉफ इंडियन स्टैंडर्ड(बीआइएस)की अोर से हालमार्क के पांच निशान पर गौर फरमाने की बात कही गयी है. पहला निशान बीआइएस स्टैंडर्ड का त्रिकोण का निशान, प्यूरीटी/फाइनेंस ग्रेड(22 कैरेट के लिए 916, 18 कैरेट के लिए 750 व 14 कैरटे के लिए 875), संस्था का लोगो, वर्ष कोड अौर आभूषण बिक्री करने वाले प्रतिष्ठान के मार्का(निशान) को अवश्य देखना चाहिए. यदि आप उपरोक्त निशानों पर गौर फरमाते हैं तो आप प्यूरिटी के मामले में ठगी से बच सकते हैं. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर हालमार्क वाले आभूषणों की बिक्री करने पर पूरी कीमत आपको खरीदने वाले प्रतिष्ठान से मिल सकती है. कीमत को लेकर कंफ्यूज न हो व्यवसायी श्री देव ने बताया कि आभूषण खरीदारी के साथ कीमत अदा करते समय ग्राहक अक्सर कंफ्यूजन के शिकार रहते हैं. कंफ्यूजन से बचने के लिए ग्राहकों के लिए सीधा सूत्र है, वे सोने की वर्तमान दर(चार डिजीट) को मेकिंग चार्ज पूछ कर उसके साथ गुणा कर दें. उस राशि की एक फीसदी राशि वैट टैक्स के रूप में कुल राशि में जोड़ दें. इससे प्रति ग्राम की कीमत निकल आयेगी. इसके बाद आप वजन के हिसाब से स्वर्णाभूषण की कुल कीमत निर्धारित कर लें. इसके बाद आप प्रतिष्ठान में आभूषणों की कीमत अदा करें. आप ठगी से बच सकते हैं. कैरोमीटर से आभूषण की शुद्धता की जांच करें आभूषणों की खरीद-बिक्री के मामले में ट्रेंड बदलता जा रहा है. अधिकांश प्रतिष्ठान अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए आभूषणों की शुद्धता का दावा करते हैं. इसके लिए आज कल प्रतिष्ठानों में कैरोमीटर(जर्मनी में निर्मित) लगाया जा रहा है. जो आभूषण में प्रत्येक धातु की अलग-अलग मात्रा की सूचना देता है. इस मशीन का उपयोग गीतांजली, तनिष्क आदि प्रतिष्ठित कंपनियों के ब्रांडेड शोरूम के साथ देवघर के बाजार में भी होता है. ———————–जिन्होंने फोन कर ली जानकारी ——————–प्रभात खबर चर्चा के दौरान शहरवासी दिलीप प्रसाद ने आभूषण बाजार के उतार-चढ़ाव संबंधी विस्तृत जानकारी मांगी. वहीं बिलासी मुहल्ले से एक गृहिणी आभा देवी ने हालमार्क के निशान की जानकारी मांगी. साथ ही खरीदारी के समय किन बातों का ध्यान रखी जानी चाहिये. इसकी जानकारी भी ली. इसके अलावा करनीबाग मुहल्ले के राकेश कुमार ने आभूषण की दर का भुगतान करने संबंधी जानकारी मांगी. जिसे आभूषण व्यवसायी व विशेषज्ञ विजय देव ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें