पालोजोरी. दूसरे दिन मुखिया पद के लिए 20 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिलफोटो-ः1 नामांकन पत्र लेते नर्विाची पदाधिकारी व 2 समर्थको की भीड़ 85 लोगों ने वार्ड सदस्य पद के लिए किया परचा दाखिल सैकड़ों समर्थकों व गाजे-बाजे के साथ पहुंचे नामांकन दाखिल उत्सवी माहौल रहा प्रखंड मुख्यालय कांकी पंचायत से मुखिया पद के लिए बाप व बेटे ने किया नामांकन पत्र दाखिल आज नहीं होगा नामांकन पत्र दाखिल प्रतिनिधि, पालोजोरी पालोजोरी में नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को मुखिया पद के लिए 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वार्ड सदस्य पद के लिए 85 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद के लिए 11 महिलाओं व नौ पुरुष प्रत्याशियों ने जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए 40 महिलाओं व 45 पुरुषों ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को मुखिया पद के लिए 29 व वार्ड सदस्य पद के लिए 54 लोगों ने परचा दाखिल किया था. मुखिया पद के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष कुमार जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए बीडीओ सह नर्विाची पदाधिकारी विशाल कुमार अभ्यर्थियों से नामांकन प्राप्त कर रहे थे. वहीं वार्ड सदस्य पद के सहायक नर्विाची पदाधिकारी सुधीर कुमार व वीरेंद्र राम तथा मुखिया पद के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार यादव व परमेश्वर सिंह मदद कर रहे थे. कांकी पंचायत से पिता व पुत्र ने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है. नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के लिए मुखिया प्रत्याशी सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे थे. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में उत्सवी माहौल सा नजारा रहा. शनिवार को मुखिया पद के कुल 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इनमें से पालाजोरी पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाली हफीजन बीबी ने 2 सेट में नामांकन दाखिल किया. वहीं धावा पंचायत से 03, जबकि खागा, पालाजोरी, सगराजोर व कांकी पंचायत से 2-2 व पथरघटिया, कचुवासोली, जीवनाबांध, दुधानी, बगदाहा, बसाहा, भुरकुंडी, पहरुडीह व रघुवाडीह पंचायत से 1-1 लोगों ने पर्चा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए इन लोगों ने किया नामांकन दाखिलधावा पंचायत: तोपन कुमार साह, असीरन बीबी व मनोज मरांडी खागा पंचायत: नरेश महतो व राजू महतो पालोजोरी पंचायत: हफीजन बीबी व उषारानी साधु सगराजोर पंचायत: सजदा रुकसार व मोहिका दे कांकी पंचायत: अताउल अंसारी व अब्दुल हमीद अंसारीपथरघटिया पंचायत: मतिजन बीबी कचुवासोली पंचायत: अंबिका देवी दुधानी पंचायत: नगमा बेगमजीवनाबांध पंचायत: प्रेम कुमार यादवबगदाहा पंचायत: फुल कुमारी हेंब्रमबसाहा पंचायत: हसीना खातूनभुरकुंडी पंचायत: पूर्ण विराम सोरेनपहरुडीह पंचायत: शहिदा खातूनरघुवाडीह पंचायत: आबुल हसन
BREAKING NEWS
????????. ????? ??? ?????? ?? ?? ??? 20 ???????????? ?? ???? ??????? ???? ?????
पालोजोरी. दूसरे दिन मुखिया पद के लिए 20 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिलफोटो-ः1 नामांकन पत्र लेते नर्विाची पदाधिकारी व 2 समर्थको की भीड़ 85 लोगों ने वार्ड सदस्य पद के लिए किया परचा दाखिल सैकड़ों समर्थकों व गाजे-बाजे के साथ पहुंचे नामांकन दाखिल उत्सवी माहौल रहा प्रखंड मुख्यालय कांकी पंचायत से मुखिया पद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement