देवघर: देवघर भूमि घोटाले में सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन से बांड्रीवॉल धड़ले से हटाया जा रहा है. मोहनपुर अंचल स्थित गौरा मौजा में घोटाले वाली पर निर्मित बाउंड्रीवॉल को दिनो-दिनों हटाया जा रहा है. जबकि उक्त जमीन पर प्रशासन ने पहले किसी भी प्रकार का कन्स्ट्रक्शन व छेड़छाड़ करने पर रोक लगायी है. घोटाला उजागर होने के बाद जमीन को यथावत रखने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारियों को दिया गया था, ताकि जमीन की प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं हो पाये.
मगर दिनों से बड़े-बड़े प्लॉट की की गयी घेराबंदी को हटाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार यह कार्य भू-माफियों के इशारे पर पर स्थानीय ब्रोकर द्वारा किया जा रहा है.
कुछ लोगों द्वारा ईंट को उखाड़ कर बेचा जा रहा है. पिछले दिनों बंधा व बैजनाथपुर में धड़ले से चल रहे इस कार्य पर डीसी ने गंभीरता से लेते हुए सीओ को इस पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया था, जिस कारण कुछ दिनों तक यह कार्य बंद था. मगर फिर से बांड्रीवॉल को तोड़कर ईंटा हटाने का काम जारी है. मालूम हो कि गौरा मौजा में लगभग 150 एकड़ जमीन सीबीआइ जांच के दायरे में है. इसमें अधिकांश जमीन पर बाउंड्रीवॉल कर लिया गया है.