23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ??????? ??? ??? ????? ????? ? ????? ??? ?? ???? ????

ओके :: फुटबाॅल मैच में देवघर महिला व पुरुष टीम ने मारी बाजीफोटो सुभाष के फोल्डर में हरी वर्दी में पुुरुष विजयी टीम और नेवी ब्लू में महिला विजयी टीम है-महिला फुटबाल टीम ने पांच गोल से देवीपुर को हराया-देवघर पुरुष टीम ने मारगोमुंडा को एक गोल से हराया-हॉकी प्रतियोगिता 8 से सारठ में होगी […]

ओके :: फुटबाॅल मैच में देवघर महिला व पुरुष टीम ने मारी बाजीफोटो सुभाष के फोल्डर में हरी वर्दी में पुुरुष विजयी टीम और नेवी ब्लू में महिला विजयी टीम है-महिला फुटबाल टीम ने पांच गोल से देवीपुर को हराया-देवघर पुरुष टीम ने मारगोमुंडा को एक गोल से हराया-हॉकी प्रतियोगिता 8 से सारठ में होगी शुरू-चयनित टीम राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में लेंगी हिस्सासंवाददाता, देवघरराज्य स्थापना दिवस पर पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में डीएसए के सौजन्य से जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला मुकाबला देवघर के नाम रहा. देवघर महिला टीम का मुकाबला देवीपुर से हुआ. इसमें देवघर की टीम ने पांच गोल से जीत दर्ज की. देवघर की ओर से पल्लवी गोस्वामी, प्रियंका गोस्वामी, काजल कुमारी व दीपा कुमारी ने गोल दागे. वहीं पुरुष वर्ग में देवघर की टीम का मुकाबला मारगोमुंडा से हुआ. इस रोमांचक मैच में देवघर ने एक के मुकाबले दो गोल से जीत दर्ज की. देवघर की ओर से वीरेंद्र मरांडी व रमेश बेसरा ने एक-एक गोल दागे. जबकि मारगोमुंडा की ओर से एक मात्र गाेल सुफल मरांडी ने किया. फूटबॉल टूर्नामेंट में दस प्रखंडों की टीम हिस्सा ले रही है. फाइनल मुकाबला नौ नवंबर को होगा. मैच में जिला फुटबॉल संघ के सचिव चेतराम श्रृंगारी, संजय चटर्जी, गणेश श्रृंगारी, दीपू श्रृंगारी और श्याम झा निर्णायक मंडली में थे. धर्मेंद्र देव ने बताया कि देवघर जिला में फुटबॉल और हॉकी की दो प्रतियोगितायें होंगी. आठ नवंबर से हॉकी खेल का आयोजन सारठ प्रखंड में कराया जायेगा. प्रतियोगिता में बेहतर खेलनेवाले खिलाड़ियों का चयन जिलास्तरीय टीम के लिए किया जायेगा. इसमें बालक-बालिका हॉकी और फुटबॉट दो-दो टीमों का चयन किया जायेगा. यह रांची में आयोजित अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. इससे पहले खेल का शुभारंभ डीएसए सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय और जिला कबड्डी संघ के सचिव राम प्रवेश सिंह ने गेंद में शॉट लगा कर की. टूर्नामेंट को सफल बनाने में संदीप गोस्वामी, अशोक कुमार, कांति देव, आलोक कुमार, गिरिधारी यादव, सदानंद, कमल झा, बाबू सोना श्रृंगारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें