आओ आओ पधारो गणराज जी…- कोलकाता के कलाकरों ने बांधा समाफोटो संजीव में री नेम है़- कोलकाता के कलाकरों ने बांधा समा- भजन कार्यक्रम के दौरान झांकि से दर्शकों का मन हुआ गद गद- आज दरभंगा के कुंज बिहारी जी का होगा कार्यक्रमप्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर परिसर में बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली की ओर से जारी मास व्यापी हरिनाम संकीर्तन के भजन संध्या में गुरुवार को कोलकाता से आये कलाकरों ने भजन व मयूर नृत्य के अलावा मनमोहक झांकी प्रस्तुत की. भजन में श्रोता देर रात तक झूमते रहे. कार्यक्रम की शुरुआत भजन मंडली के गायक राजकुमार अलबेला ने गणेश वंदना आओ आओ पधारो गणराज जी से की़ इसके अलावा मंडली के मुख्य गायक संजय अग्रवाल ने छोटी-छोटी गैया छोटे-छोटे ग्वाल…, राधे राधे जपे चलो…, देना है तो दिजिए जनम जनम का साथ…, विशाल रजगढ़िया ने कांधे गंगाजल की कांवर लेकर…, बाबा तेरा मेरा रिश्ता…, रुपाली सरकार ने हरि ओम नम: शिवाय…, शिवनाम से है…, सत्यम शिवम सुंदरम…, साहिल ने न चिट्ठी आती है न तार आता है दर्शन करने सारा संसार आता है…,तुमसे मिलने का अरमान गरिबों का… आदि भजन प्रस्तुत किया. वहीं मंडली की ओर से भजन के दौरान मयूरी नृत्य व अग्नि नृत्य झांकि में मुख्य रुप से रंजीत मल्होत्रा, बेबी मयूरी ने भारत के लिए ए मेरे वतन के लोगों… की झांकि प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में कीर्तन मंडली के सभी सदस्य लगे रहे़
BREAKING NEWS
?? ?? ????? ????? ??…
आओ आओ पधारो गणराज जी…- कोलकाता के कलाकरों ने बांधा समाफोटो संजीव में री नेम है़- कोलकाता के कलाकरों ने बांधा समा- भजन कार्यक्रम के दौरान झांकि से दर्शकों का मन हुआ गद गद- आज दरभंगा के कुंज बिहारी जी का होगा कार्यक्रमप्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर परिसर में बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली की ओर से जारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement