21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिलेखागार से सटे दुकानों पर सीबीआइ ने जतायी आपत्ति

देवघर: जमीन घोटाले से संबंधित दस्तावेजों की चोरी के मामले में सीबीआइ की टीम लगातार चौथे दिन भी अनुसंधान करती दिखी. इस क्रम में टीम के दो पदाधिकारी गुरूवार की सुबह तकरीबन 8.30 बजे अभिलेखागार पहुंचे. जहां टीम ने चोरी की संभावना को देखते कार्यालय के भीतर के वेंटिलेटर की वीडियोग्राफी करायी. उसके बाद वे […]

देवघर: जमीन घोटाले से संबंधित दस्तावेजों की चोरी के मामले में सीबीआइ की टीम लगातार चौथे दिन भी अनुसंधान करती दिखी. इस क्रम में टीम के दो पदाधिकारी गुरूवार की सुबह तकरीबन 8.30 बजे अभिलेखागार पहुंचे.

जहां टीम ने चोरी की संभावना को देखते कार्यालय के भीतर के वेंटिलेटर की वीडियोग्राफी करायी. उसके बाद वे सभी बाहर निकले व अभिलेखागार से सटे कोर्ट परिसर के दुकानों का जायजा लिया. इस दौरान सीबीआइ ने अभिलेखागार से सटे कोर्ट परिसर की दुकानों को हटाने का निर्देश दिया.

कई वकीलों से भी की पूछताछ : सीबीआइ की टीम अपनी सूची के तहत 20 में से 16-17 कर्मचारियों व अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है. अब जो शेष बचे हैं उनमें से एक राजस्थान की अपनी यात्र पर हैं. जबकि बाकी लोगों से दो-तीन दिनों के अंदर पूछताछ पूरी कर ली जायेगी. इनके अलावा सीबीआइ ने घटना के संबंध में देवघर कोर्ट के कई वकीलों से भी पूछताछ की. उसके बाद उन सभी का बयान रिकार्ड किया गया.

तकनीकी टीम कर रही सहयोग : जांच क्रम में तकनीकी टीम लगातार अधिकारियों का सहयोग कर रही है. सबूतों को जुटाने की तलाश में अधिकारी भी उनकी सलाह पर अमल कर रहे हैं. अनुसंधान के क्रम में इन चार दिनों के दौरान सीबीआइ के हाथ कई महत्वपूर्ण सबूत लगे हैं. मगर टीम के पदाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें