देवघर: बजरंगी चौक व शहर के कई अन्य हनुमान मंदिरों में गुरुवार को रामभक्त हनुमान जी का बर्थ डे मनाया गया. इस बाबत गुरुवार की सुबह से बजरंगी चौक स्थित मंदिर में कई अनुष्ठान आयोजित किये गये. दोपहर के वक्त बाबा मंदिर से जुड़े कई पुरोहितों ने हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की. तत्पश्चात पुरोहितों ने सामूहिक रूप से दुग्धाभिषेक किया. संध्या समय आरती के बाद जन्मदिन को भव्य तरीके से मनाने को लेकर विशेष रूप से ‘सूजी’ से तैयार केक को काटा गया. उसके बाद चढ़ाये हुए भोग को भक्तों के बीच वितरित किया गया.
रात्रि आठ बजे से पूरब गेट के पंडा कीर्तन मंडली की ओर से भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इस सबंध में मंदिर के पुजारी मुरारी फलाहारी ने बताया कि ये सारा कार्यक्रम रामनवमी के अवसर पर भक्तों की ओर दिये गये दान-दक्षिणा से किया गया. अनुष्ठान के सफल संचालन में कारू महाराज, अशोक तिवारी, मधुर नरौने, अशोक नरौने, पुरोहित झा जी आदि की अहम भूमिका रही.
महिला मंडल व सत्संग भवन में हनुमान जयंती
देवघरत्नमहिला मंडल व सत्संग भवन में गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों की भीड़ रही. इस अवसर पर सत्संग भवन स्थित हनुमान जी की प्रतिमा का विशेष श्रंगार किया गया. महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर भगवान महावीर को भोग लगाया. दोपहर तीन बजे से महिलाओं ने 1100 सौ बार हनुमान चलीसा का पाठ प्रारंभ किया.
चंद्र ग्रहण लगने से पहले ही भगवान जी को आरती के बाद सत्संग भवन स्थिर मंदिर का पट बंद कर दिया गया. जो अब शुक्रवार को अहले सुबह ही खुलेगा. मंदिर के व्यवस्थापक पुष्पा शर्मा ने कहा कि ग्रहण से शुद्धिकरण के लिए पहले मंदिर को जल से धोया जायेगा. इसके बाद ही दिन की पूजा-अर्चना शुरू होगी. मौके पर रीता बथवाल, रेणु सिंहानिया, मणि अग्रवाल, सीता बथवाल, संगीता शर्मा, पुष्पा शर्मा, मनोरमा पांडेय, सुमित्र ड्रोलिया, सरोज सिंहानिया, सुमित्र शर्मा, कंचन टिबडेवाल, रचना अग्रवाल, लक्ष्मी गुटगुटिया आदि मौजूद थी.