देवघर: जिला अधिवक्ता संघ के लिए हुए चुनाव के सारे परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. मतगणना का कार्य समाप्त हो गया है.
चुनाव पदाधिकारी की उपस्थिति में शासकीय बोर्ड के वरीय तथा कनीय पदाधिकारियों के नामों तथा प्राप्त वोटों की गिनती के बाद विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गयी है.
इसके पूर्व अध्यक्ष, वरीय उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव तथा कोषाध्यक्ष पदों के विजयी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी थी. शासकीय बोर्ड में वरीय पद पर छह तथा कनीय पद पर छह यानि कुल बारह उम्मीदवारों को जीत का ताज मिला है.