28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ???-????? ??? ???? ????? ???????????

ओके :: साफ-सुथरी छवि वाला चाहिए जनप्रतिनिधिपंचायत चुनाव को लेकर गांव की चौपाल पर प्रतिनिधियों के चयन को लेकर लोग खासे सजग व जागरूक हैं. पंचायत की सरकार का प्रतिनिधि की छवि साफ-सुथरी होनी चाहिए. ताकि योजनाओं का लाभ समाज के हाशिये पर मौजूद लोगों तक मिल सके. प्रभात खबर ने कैसे हो पंचायत प्रतिनिधि […]

ओके :: साफ-सुथरी छवि वाला चाहिए जनप्रतिनिधिपंचायत चुनाव को लेकर गांव की चौपाल पर प्रतिनिधियों के चयन को लेकर लोग खासे सजग व जागरूक हैं. पंचायत की सरकार का प्रतिनिधि की छवि साफ-सुथरी होनी चाहिए. ताकि योजनाओं का लाभ समाज के हाशिये पर मौजूद लोगों तक मिल सके. प्रभात खबर ने कैसे हो पंचायत प्रतिनिधि इस पर कुछ लोगों की राय जानने की कोशिश की है. आइए देखें उनके विचार में कैसा हो प्रतिनिधि.रेखा महतो, हारोकुरापंचायत प्रतिनिधि साफ-सुथरी छवि वाला होना चाहिए। ऐसे जनप्रतिनिधि समाज में कमी है। काफी सोच-विचार कर हमें पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव होना चाहिए. ताकि पंचायत का समुचित विकास हो सके.शाहीन मकसुद, कारीकादो पंचायत प्रतिनिधि को ईमानदार और कर्मठ होना जरूरी है. ताकि सबका साथ लेकर सबका विकास कर सके. योजनाओं का लाभ हर सबके के लोगों को मिल सके ऐसा प्रतिनिधि चुनना चाहिए. नुसरत परवीन कारीकादो पंचायत प्रतिनिधियों चुनने के लिए नुसरत भी सजग दिख रही है. उनकी नजर में प्रतिनिधि का शिक्षा के क्षेत्र में अधिक योगदान हो. जो सामाजिक कार्यों से जुड़े हों उनको ही चुनना चाहिए. मनोरमा देवी सिमराडीह पंचायत प्रतिनिधि समाज हित में काम करने वाला हो सके. ताकि समाज विकास की और बढ़े. कृषि योजनाओ का लाभ हर किसान को दिलवाकर गांव व समाज को उन्नत बना सके. कृष्णा देवी सिमराडीह पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा महिलाओं को अधिक सम्मान दिलाने वाला होना चाहिए. आज हम जैसे महिलाओं को वैसे जनप्रतिनिधियों की तलाश है. आधी आबादी को सबल व आत्मनिर्भर बनानेवाला जनप्रतिनिधि चाहिये.चंपा बाला सिंह राजपुरा पंचायत प्रतिनिधियों साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने वाला होना चाहिए. पंचायत की हर गांव में शौचालय, पेयजल आदि समुचित होनी चाहिए. खुले में शौच की परंपरा बंद होनी चाहिए.स्वेता कुमारी राजपुरापंचायत प्रतिनिधि को समाज में समान विकास करना चाहिए. पंचायत सरकार का प्रतिनिधि वैसी छवि वाला हो जो गांव की समस्याओं को संजीदगी से हल कर विकास की मुख्यधारा से जोड़े. अर्चना झा हुसैनाबाद पंचायत प्रतिनिधि को निष्पक्ष होना चाहिए. ऐसे सुयोग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव करने में हमें पीछे नहीं चाहिए। खासकर महिलाओं से जुड़े हर समस्या का ख्याल रखे वैसा जनप्रतिनिधि हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें