स्क्रूटनी के बाद देवीपुर में 143 मुखिया अभ्यर्थी मैदान मेंविधि संवाददाता, देवघरदेवीपुर प्रखंड के 17 पंचायतों में दाखिल मुखिया पद के लिए नामांकन पत्राें की स्क्रूटनी का कार्य समाप्त हो गया. ग्राम पंचायत के चुनावी जंग में स्क्रूटनी के बाद 143 अभ्यर्थी मैदान में रह गये हैं. इसमें 56 पुरुष व 87 महिला अभ्यर्थी हैं. अब दो दिन नामांकन वापसी का समय है. इसके बाद जो भी अभ्यर्थी मैदान में रहेंगे, उसी के बीच मुकाबला होगा. किस पंचायत से कितने अभ्यर्थीधोवाना- 8, बारवां- 14, दरंगा -12, टटकियो-8, झुमरबाद-7, बाघमारी-9, रामूडीह-11, भोजपुर- 6,जीतजोरी-7, राजपुरा-4, झुंडी- 5, हुसैनाबाद-9, फुलकरी-10, मानपुर- 13, कसाठी-9, महुआटांड़-5, अमडीहा- 6———-ऑबजर्वर ने किया निरीक्षणत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर स्क्रूटनी के दौरान पर्यवेक्षक के तौर पर जगजीत सिंह देवीपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे तथा चुनाव कार्य की समीक्षा की. इस दौरान पंचायत चुनाव के लिए चल रहे स्क्रूटनी का जायजा लिया. पश्चात निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अजय तिर्की व बीडीओ देवीपुर को दिशा निर्देश दिये.———चुनाव के मद्देनजर शस्त्रों की हुई जांचदेवघर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लाइसेंसधारी शस्त्रधारियों के शस्त्रों की जांच कार्यपालक दंडाधरिकारी आशुतोष कुमार की देख रेख में देवीपुर थाना परिसर में हुई. इस अवसर पर कई लाइसेंसधारी अपने अपने बंदूक लेकर पहुंचे और सत्यापन कराया तथा बंदूक थाना में जमा कर दिया.
BREAKING NEWS
????????? ?? ??? ??????? ??? 143 ?????? ???????? ????? ???
स्क्रूटनी के बाद देवीपुर में 143 मुखिया अभ्यर्थी मैदान मेंविधि संवाददाता, देवघरदेवीपुर प्रखंड के 17 पंचायतों में दाखिल मुखिया पद के लिए नामांकन पत्राें की स्क्रूटनी का कार्य समाप्त हो गया. ग्राम पंचायत के चुनावी जंग में स्क्रूटनी के बाद 143 अभ्यर्थी मैदान में रह गये हैं. इसमें 56 पुरुष व 87 महिला अभ्यर्थी हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement