देवघर: रिमांड होम (बाल संप्रेषण गृह) की 16 वर्षीय अनाथ अनिता पाहन की लाश का पोस्टमार्टम 28 घंटे के बाद किया गया. बतौर दंडाधिकारी बीडीओ प्यारेलाल की मौजूदगी में सदर अस्पताल के तीन सदस्यीय डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने अनिता की लाश का पोस्टमार्टम शाम करीब 5:47 बजे किया. पोस्टमार्टम के दौरान बीडीओ सहित अस्पताल के डीएस डॉ सुरेश प्रसाद सिन्हा, डॉ रंजन सिन्हा व डॉ बीपी सिंह मौजूद थे. मौके पर रिमांड होम की प्रभारी पदाधिकारी प्रेमलता मुमरू व एएनएम अचला कुंडू भी थी.
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव रिमांड होम प्रभारी को रिसीव कराया. वहीं पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिग भी करायी गयी. बताया जाता है कि अनिता के शव का पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के आग्रह पर एसडीओ जय ज्योति सामंता ने बीडीओ को दंडाधिकारी के रुप में नियुक्त किया था. ज्ञात हो कि सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे तबीयत बिगड़ने पर अनिता को रिमांड होम के वाहन से एएनएम अचला कुंडू सदर अस्पताल लेकर आयी थी. अस्पताल में डॉक्टर की सलाह पर उसे भरती करने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि दोपहर 1:35 बजे अनीता की मौत हो गयी थी.
पल-पल में बदलता रहा घटनाक्रम : सोमवार रात भर अनिता का शव सदर अस्पताल के बरामदे पर बने बैठक खाने में पड़ी रही. मंगलवार सुबह अस्पताल पुलिस केंद्र में ऑन डय़ूटी एएसआइ दिनेश्वर सिंह ने शव का पंचनामा तैयार किया. इस पंचनामा के आधार पर पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड भी बना. बाद में डीएस ने दंडाधिकारी के पंचनामे की मांग की. आनन-फानन में पुलिस ने एसडीओ से दंडाधिकारी नियुक्त कराने का आग्रह किया.
चार बजे निकली दंडाधिकारी की चिट्ठी : एसडीओ कार्यालय से दंडाधिकारी नियुक्ति की चिट्ठी संध्या चार बजे निर्गत हुई. इसके बाद यह चिट्ठी प्रखंड कार्यालय, थाना व अस्पताल को भेजी गयी. पौने पांच बजे बतौर दंडाधिकारी बीडीओ प्यारेलाल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. वीडियोग्राफी का बंदोबस्त नहीं होने की वजह से बीडीओ रुक गये. उन्होंने रिमांड होम की प्रभारी पदाधिकारी को फोन कर वीडियोग्राफी का बंदोबस्त कराने का आग्रह किया.
वीडियोग्राफी के कारण भी हुआ आधा घंटा देर : वीडियोग्राफी नहीं रहने के कारण भी अनिता के पोस्टमार्टम में थोड़ा विलंब हुआ.
पहले आसपास के स्टूडियो में वीडियोग्राफर को भेजा गया. नहीं मिला तब रिमांड होम प्रभारी को सूचना दी गयी. अपने आवास से डिजिटल कैमरा लेकर रिमांड होम प्रभारी श्री मति मुमरू पहुंची, तब अनिता के शव का पोस्टमार्टम कराया जा सका.