ओके :: होर्डिंग विवाद में इलेस्ट्रॉनिक दुकानदार भिड़े, तीन जख्मी दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग शिकायत दी गयी नगर थाने मेंघायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज कर मामले की पड़ताल में जुटी पुलिससंवाददाता, देवघरसत्संग चौक के समीप रविवार दोपहर में होर्डिंग लगाने के विवाद में दो इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के पिता-पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गये. इस दौरान एक स्टाफ को भी चोट लगी है. घायल विनोद कुमार राय व उसके पिता राजकिशोर राय और दूसरे पक्ष के शुभम को इलाज के लिए सदर अस्पताल भरती कराया गया. दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत भी नगर थाने में दी है. पहले पक्ष के विनोद कुमार राय बताया है कि निगम के आदेश से सत्संग चौक पर दुकान की होर्डिंग लगाया था. उसी पर समीप के एक दुकान का बैनर लगा दिया गया था. शिकायत पर निगम के कर्मी बैनर उतार रहे थे तभी उक्त दुकानदार ने अपने स्टाफ के साथ पहुंच कर पिता समेत उन्हें जमकर मारपीट कर दी. पॉकेट से नगदी 30 हजार रुपया समेत गले से सोने चेन की छिनतई कर ली. वहीं पॉकेट से मोबाइल छीन कर सड़क पर पटक दिया. इसमें पिता-पुत्र घायल हो गये. दूसरे पक्ष से दुकान की प्रबंधक द्वारा दी गयी शिकायत में जिक्र है कि निगम के आदेश से उनके दुकान की होर्डिंग उस स्थल पर लगा था. स्टेशन रोड के इलेक्ट्रोनिक दुकानदार अपने कुछ लोगों के साथ पहुंचे और उनलोगों की होर्डिंग नोंच कर अपनी होर्डिंग लगा रहे थे. भाई के साथ वह विरोध करने पहुंची उनलोगों ने हाथ पकड़ लिया. भाई समेत अन्य स्टाफ को बचाने में चोट भी लग गयी. नगर पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत को ध्यान में रख कर पड़ताल में जुटी है. इस संबंध में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. बताते चलें कि एक इलैक्ट्रोनिक दुकान स्टेशन रोड में है, जबकि दूसरा सत्संग चौक के समीप ही है.
??? :: ???????? ????? ??? ???????????? ???????? ?????, ??? ?????
ओके :: होर्डिंग विवाद में इलेस्ट्रॉनिक दुकानदार भिड़े, तीन जख्मी दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग शिकायत दी गयी नगर थाने मेंघायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज कर मामले की पड़ताल में जुटी पुलिससंवाददाता, देवघरसत्संग चौक के समीप रविवार दोपहर में होर्डिंग लगाने के विवाद में दो इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement