चौकीदार को दी गयी विदाई सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र के जरका चान्दना निवासी चौकीदार टेसो मिर्धा को रविवार को सोनारायठाढ़ी थाना परिसर में समारोह का आयोजन विदाई दी गयी. चौकीदार संध के अध्यक्ष विष्णु महतो की देखरेख में यह आयोजन संपन्न हुआ. मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने टेसो मिर्धा को शॉल देकर सम्माति किया. इस बाबत टेसो मिर्धा ने बताया की 1984 में मैं सारवां थाना से बहाल हुआ था. सेवानिवृति के बाद भी आगे मैं समाज के सेवा में ही ज्यादा समय दूंगा. मौके पर दाउद हैरेंज,चौकीदार सागर मिर्धा ,प्रदीप मिर्धा,दुर्योधन महतो,सुबोधन हांसदा समेत अन्य चौकीदार मौजूद थे.साईकिल सवार का पैर कुचला सोनारायठाढ़ी. रविवार को दिन के बारह बजे सोनारायठाढ़ी बजार के पास तेज गति से आ रहे टैंकर ने साईकिल सवार गोपाल मंडल का पैर कुचल दिया. घायल को सोनारायठाढ़ी पुलिस ने इलाज के लिऐ देवघर भेज दिया. साथ ही टैंकर को जब्द कर लिया.
??????? ?? ?? ??? ?????
चौकीदार को दी गयी विदाई सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र के जरका चान्दना निवासी चौकीदार टेसो मिर्धा को रविवार को सोनारायठाढ़ी थाना परिसर में समारोह का आयोजन विदाई दी गयी. चौकीदार संध के अध्यक्ष विष्णु महतो की देखरेख में यह आयोजन संपन्न हुआ. मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने टेसो मिर्धा को शॉल देकर सम्माति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement