21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ?????? ?????? ?? ????????? ???

ओके :: विदेशी बल्बों से जगमगायेगा शहरदीपावली पर चाइनिज दीपों से सजा देवघर का बाजारदीपावली के त्योहार में देवघर बाजार चाइनीज सामानों से पट गया है. एक तरफ देश में स्वदेशी अपनाओ-विदेशी भगाओं का नारा दिया जाता है, तो दूसरी तरफ स्थानीय बाजार में चाइनिज सामानों का कब्जा बढ़ता जा रहा है. देशी सामानों की […]

ओके :: विदेशी बल्बों से जगमगायेगा शहरदीपावली पर चाइनिज दीपों से सजा देवघर का बाजारदीपावली के त्योहार में देवघर बाजार चाइनीज सामानों से पट गया है. एक तरफ देश में स्वदेशी अपनाओ-विदेशी भगाओं का नारा दिया जाता है, तो दूसरी तरफ स्थानीय बाजार में चाइनिज सामानों का कब्जा बढ़ता जा रहा है. देशी सामानों की कीमत अधिक होने के कारण लोग चाइनिज सामानों की ओर रूख कर रहे हैं. देशी बल्ब की तुलना में चाइनिज लाइटें सस्ती मिल रही है. ऐसे में दीपोत्सव के त्योहार में देशी बिजली पर विदेशी लाइटों का जलवा दिखनेवाला है.देशी सामान महंगे होने के कारण विदेशी सामानों की बढ़ी डिमांडफोटो अजय में संवाददाता, देवघर एक तरफ पीएम से लेकर देशभर के तमाम बड़े शख्सियत त्योहारों व रोजमर्रा की जिंदगी में चाइनीज आइटमों से परहेज करने की अपील करते हैं. वहीं दूसरी अोर देश के अधिकांश शहर दीपावली में रौशन करने के लिए चाइनीज आइटमों से पट गया है. इससे देवघर का बाजार भी अछूता नहीं रह गया है. शहर के अाजाद चौक, बैजू मंदिर गली, श्यामगंज रोड समेत गणेश मार्केट व लक्ष्मी मार्केट परिसर में दीपावली स्पेशल रौशनी के विभिन्न डिजाइन वाले आइटम- दीप(इलेक्ट्रॉनिक), डीजे लाइट(डोटेड), डीजे लाइट(रोलिंग), डीजे(बल्ब), इमरजेंसी लाइट(चार्जेबल) के अलावा घरों को रौशनी से सजाने के लिए झालर आदि सभी आइटम चाइना से चल कर देवघर के बाजार में खूब बिक रहा है. दीयों के विकल्प के तौर पर झालर का उपयोग वजन में हल्के व दाम में सस्ते होने के कारण लोग चाइनीज लड़ी वाली झालरों के साथ डीजे लाइट जमकर इस्तेमाल करते हैं. दीये जलाने को लेकर मिट्टी के दीये, तेल व बाती की समस्या के विपरीत लोग त्योहारों पर इन झालरों का प्रयोग कर राहत महसूस करते हैं. इससे कई तरह की परेशानियों से निजत मिल जाती है. आम जरूरत की चीजों पर उफान मारती महंगाई के कारण लोग दीये में तेल डालने की बजाय सस्ते चाइनीज आइटम से ही त्योहार मनाना पसंद कर रहे हैं.——————————चाइनीज आइटम कीमत डीजे लाइट (डोटेड) – 650-950 रू तक डीजे (रोलिंग) – 350-400 रु तक डीजे बल्ब – 100-180 रु तक इमरजेंसी लाइट(चर्जेबुल)- 100-200 रु तक झालर(लड़ी वाला लंबाई के मुताबिक)- 50-220 रु तक लक्ष्मी-गणेश की लाइट वाली मूर्ति- 80-180 रु तक (नोट : बैजू मंदिर स्थित दुकान से प्राप्त कीमत ) ——————————-गणेश मार्केट में थोक बाजार ———————————10 फीट लंबा झालर- 15-18 रुपये 15 फीट लंबा झालर- 20 – 22 रुपये 30 फीट लंबा झालर- 35- 38 रुपये ————————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें