19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????: ?????? ???? ?? ??? ?????

सारवां: मतदाता सूची का हुआ मिलान फोटो मेल से सारवां. पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड चुनाव कोषांग में आरओ अनिलसन लकड़ा की देखेरेख में रविवार को मतदाता सूची का मिलान किया गया़ प्रखंड पंचायतीराज पदिाधकारी विनोद कुमार दास के नेतृत्व में पंचायत सचिवों द्वारा विभिन्न पंचायतों की मतदाता सूची का मिलान किया गया़ इसकी जानकारी […]

सारवां: मतदाता सूची का हुआ मिलान फोटो मेल से सारवां. पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड चुनाव कोषांग में आरओ अनिलसन लकड़ा की देखेरेख में रविवार को मतदाता सूची का मिलान किया गया़ प्रखंड पंचायतीराज पदिाधकारी विनोद कुमार दास के नेतृत्व में पंचायत सचिवों द्वारा विभिन्न पंचायतों की मतदाता सूची का मिलान किया गया़ इसकी जानकारी देते एइआरओ ने बताया कि बेजूकुरा, नारंगी, पहारिया, दोंदिया, जियाखाड़ा, वनवरिया, बंदोजोरी, डकाय, डहुवा,लखोरियाख रक्ति, कुशमाहा,भंडारो, सारवां पंचायत की मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम के अलावा अन्य बातों का मिलान किया गया. इसे दस सेट में जिला निर्वाचन कार्यालय भेजने की प्रक्रिया जारी है़ मौके पर सत्यापित सूची को मिलानकर्ता के हस्ताक्षर युक्त प्रति भेजी जायेगी़ इस अवसर पर पंचायत सचिव देवनारायण राय, उमेश प्रसाद सिंह, रामकिशोर भैया, अशोक कुमार दास, महेंद्र हांसदा, मुख्तार अंसारी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह निराला के अलावा दशरथ मंडल, सुशील कुमार मरांडी, अजय झा आदि ने सहयोग प्रदान किया़ थाने में आवेदन सारवां. थाना क्षेत्र की लखोरिया पंचायत निवासी अजय कुमार यादव ने थाने में आवेदन देकर अपने प्रमाण पत्र के गुम हो जाने एवं बरामदगी की गुहार लगायी है़ आवेदन में कहा गया है कि देवघर जाने के क्रम में प्रमाण पत्र कहीं खो गया. प्रमाण पत्र का रौल नंबर 0005 एवं रौल कोड 42002 है. छात्र ने थाने में सनहा दर्ज करा कर छानबीन की गुहार लगायी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें