तुलसीडाबर पैच में कोयला उत्पादन रहा बाधितकोलियरी को अबतक 80 लाख का नुकसानप्रतिनिधि, चितराचितरा कोलियरी स्थित तुलसीडाबर पैच में नौकरी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार से कोयला उत्पादन बाधित कर दिया है. जिससे चितरा कोलियरी को अबतक 80 लाख का नुकसान हो चुका है. अगर जल्द समस्या का निदान नहीं किया गया तो नुकसान और भी ज्यादा हो सकता है. तुलसीडाबर निवासी योगेंद्र यादव ने कहा कि मेरी मां कल्याणी महतवाइन के बदले में मेरा नौकरी होने वाला था, लेकिन प्रबंधन की गलत नीति के कारण मुझे अभी तक नौकरी से वंचित रखा गया है. दूसरी ओर भीआरएस तहत पिछले महीने 27 लोगों को कोलियरी में बहाल किया गया है, लेकिन मुझे अभी तक नियुक्ति पत्र कोलियरी प्रबंधन द्वारा नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक मुझे नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता तब तक तुलसीडाबर पैच में कोयला उत्पादन ठप रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रबंधन का कहना है कि शेष बचे कल्याणी महतवाईन को ही नौकरी के कार्यकाल तक कार्य करना है. बदले में नौकरी नहीं दी जा सकती है. मालूम हो श्रमिक कल्याणी महतवाईन के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा सुबह 10 बजे से अनिश्चितकाल के लिए तुलसीडाबर पैच में कोयला उत्पादन ठप किया गया है. कहते हैं कोलियरी महाप्रबंधक:–कोलियरी महाप्रबंधक युनूस अंसारी ने कहा कि तुलसीडाबर पैच में कोयला उत्पादन ठप रहने से लगभग 80 लाख का नुकसान इसीएल को हुआ है. कल्याणी महतवाईन व उनके पुत्र योगेन्द्र यादव द्वारा उक्त पैच का कामकाज ठप किया गया है. वीआरएस के तहत नौकरी की मांग की जा रही है लेकिन जो फाईल तैयार कर हेडक्वार्टर भेजा गया है, वह अधूरा है जिस कारण नौकरी नहीं हो पाई है. कागजात पूरा होने पर नियुक्ति पत्र दिया जाय. इसके अलावे उन्होंने कहा कि अगर जल्द उत्पादन चालू नहीं करने दिया जाता है तो अनुषासनात्मक व प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि शनिवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक होने वाली थी लेकिन पदाधिकारियों के नहीं आने की स्थिति में बैठक नहीं गई. फोटो 31 चितरा 01 जे सी सी मिटिंग में महाप्रबंधक, यूनियन प्रतिनिधि व पदाधिकारीगणकोयला उत्पादन चालू कराने को लेकर जेसीसी मीटिंगचितरा. चितरा कोलियरी के तुलसीडाबर पैच में शुक्रवार से ठप पड़े उत्पादन कार्य को पुन: चालू कराने के लिए चितरा कोलियरी प्रबंधन ने जे सी सी मीटिंग आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य रूप से चितरा कोलियरी में कार्यरत यूनियन प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर कोलियरी के महाप्रबंधक युनूस अंसारी ने दो दिनों से कोयला उत्पादन कार्य ठप रहने के कारण भारी नुकसान हो रहा है. इसलिए सभी उक्त पैच में कोयला उत्पादन कराने हेतु सहयोग करें. इसके अलावे यूनियन प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक से कहा कि पूर्व में श्रमिकों को आठ घंटा ओटी दिया जा रहा था लेकिन अब से घटाकर पांच से छह घंटा कर दिया गया है. यूनियन प्रतिनिधियों ने मांग किया कि पूर्व की तरह श्रमिकों को आठ घंटा ओटी दिया जाय. महाप्रबंधक ने कहा कि एक कमेटी बनाया जायेगा. जांच रिपोर्ट के बाद पुन: श्रमिकों ओटी आठ घंटा दिया जायेगा. कोलियरी महाप्रबंधक, अभिकर्ता व यूनियन प्रतिनिधियों ने सेवा निवृत हुए 12 श्रमिकों का माल्यार्पण कर व प्रशस्ति पत्र देकर अंतिम विदाई दी. मौके पर यूनियन प्रतिनिधि नवल किशोर राय, कृष्णा सिंह, महेन्द्र प्रसाद राणा, योगेश राय, मनोज तिवारी, रामू शर्मा, गुरूदेव भंडारी, मानिक पांडेय, अरुण पाण्डेय, केशव नारायण सिंह, अशोक भोक्ता, अनवर हुसैन, दिलीप दे, नवल किशोर भोक्ता, हरिमोहन झा समेत अन्य उपस्थित थे. पदाधिकारियों में अभिकर्ता वी के सिंह, विद्युत अभियंता बी के सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी यू एस तिवारी, वर्कषॉप प्रभारी लोकेष सिंह, वित्त प्रबंधक एस नायक, सीनियर कार्मिक प्रबंधक अमृत टोप्णो, एरिया इंजीनियरी गिरिजेश कुमार, अनुराग रंजन, प्रबंधक एम के राय आदि थे.
BREAKING NEWS
????????? ??? ??? ????? ??????? ??? ?????
तुलसीडाबर पैच में कोयला उत्पादन रहा बाधितकोलियरी को अबतक 80 लाख का नुकसानप्रतिनिधि, चितराचितरा कोलियरी स्थित तुलसीडाबर पैच में नौकरी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार से कोयला उत्पादन बाधित कर दिया है. जिससे चितरा कोलियरी को अबतक 80 लाख का नुकसान हो चुका है. अगर जल्द समस्या का निदान नहीं किया गया तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement