देवघर: नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों महिलाएं-युवतियां मजबूरन अनैतिक कार्यों में लिप्त हैं और उसका नजायज फायदा रसूखवाले व पैसे वाले ले रहे हैं. शुक्रवार को इसी तरह का एक मामला नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है.
गुप्त सूचना पर एसपी ए विजयालक्ष्मी के निर्देश पर नगर पुलिस ने स्टेशन रोड के एक आवासीय लॉज में दोपहर करीब 12:30 बजे छापेमारी कर एक युवती के साथ पीएचइडी के रिटायरकर्मी को पकड़ा. इन दोनों के साथ पुलिस ने उक्त आवासीय लॉज के संचालक को भी पूछताछ के लिए थाना लाया. तीनों को नगर पुलिस हिरासत में रख कर पूछताछ कर रही है.
सूत्रों की मानें तो पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली है कि नगर थाने में इन दिनों अनैतिक कारोबारियों का रैकेट सक्रिय है. उक्त रैकेट द्वारा ऐसी ही युवतियों को झांसे में लेकर इस दलदल में फंसाया जाता है. ऐसे होटल व लॉज जिसका कारोबार कम है, वहीं इन अनैतिक कार्यों का ठिकाना बना है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. फिलहाल नगर पुलिस इस मामले में कुछ बताने से इनकार कर रही है.