23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? ??????? ?????? ?????? ????? ??

बिहार में दोहराया जायेगा दिल्ली पार्ट टूफ्लैग : बिहार के चुनावी दौरे पर जाने से पूर्व देवघर पहुंचे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, कहा-देश रोजगारविहिन विकास की ओर आगे बढ़ रहा-भाषण से काम नहीं चलने वाला, काम दिखाना होगा-सीएम को सुखाड़ की नहीं, बिहार चुनाव की चिंतामुख्य संवाददाता, देवघरबिहार में धुंध छट रहा है, इस बार […]

बिहार में दोहराया जायेगा दिल्ली पार्ट टूफ्लैग : बिहार के चुनावी दौरे पर जाने से पूर्व देवघर पहुंचे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, कहा-देश रोजगारविहिन विकास की ओर आगे बढ़ रहा-भाषण से काम नहीं चलने वाला, काम दिखाना होगा-सीएम को सुखाड़ की नहीं, बिहार चुनाव की चिंतामुख्य संवाददाता, देवघरबिहार में धुंध छट रहा है, इस बार एनडीए गंठबंधन को गहरा चोट लगेगा. जनता ऐसा मेंडेट देने को तैयार है कि इस बार भाजपा के लिए दिल्ली पार्ट-टू दोहराया जायेगा. उक्त बातें राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. वे बिहार के चुनावी दौरे पर जाने के क्रम देवघर आये थे. श्री सोरेन ने कहा कि चकाई व कटोरिया विधानसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार की स्थिति काफी मजबूत है. धमदाहा, पूर्णिया, मोतिहारी आदि विधानसभा में वे चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं. वे अपने प्रत्याशी के पक्ष में बिहार में 15-16 सभायें करेंगे. एनडीए सरकार का कोई आउटपुट नहीं दिख रहापूर्व सीएम ने कहा कि अब जनता एनडीए सरकार की बयानों के विकास को समझ चुकी है. केंद्र हो या राज्य, भाजपा शासित राज्यों में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गयी. देश रोजगारविहिन विकास की ओर आगे बढ़ रहा है. सिर्फ भाषण से काम नहीं चलने वाला है, काम दिखाना होगा. अब तक का जो कार्यकाल एनडीए का रहा है उसका कोई अउटपुट नहीं दिख रहा है. सीएम को नहीं राज्य के किसानों व गरीबों की चिंताराज्य में 70% फसल बरबाद हो गया है. सुखाड़ की चपेट में आये किसान अब बेटियों की शादी के लिए महाजनों के चंगुल में फसेंगे. राज्य के सीएम को किसानों व गरीबों की चिंता नहीं, उन्हें बिहार के चुनाव पर ज्यादा ध्यान है. सरकार को चाहिए कि गांवों में रोजगार का सृजन करें, उन्हें राहत मुहैया करायें. पलायन रोकने के लिए सरकार को कदम उठाना चाहिए. पुलिस बहाली प्रक्रिया को किया जटिलहेमंत ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाया और कहा कि सरकार गांव के युवकों को पुलिस बहाली में तरजीह नहीं देना चाहती है. इसलिए पुलिस बहाली प्रक्रिया को सरकार ने जटिल कर दिया है. गुरुजी ने सातवीं पास को पुलिस में बहाल करने की पहल की थी. लेकिन एनडीए सरकार ने इसे दसवीं पास कर दिया. बहाली में पहले शारीरिक जांच होती है उसके बाद लिखित परीक्षा होती है. लेकिन सरकार ने पहले लिखित परीक्षा में 70 फीसदी अंक लाना अनिवार्य कर दिया है. इससे झारखंड के गांव के युवकों को खासकर आदिवासी, हरिजन, पिछड़ों को कोई फायदा नहीं होने वाला है. इसी तरह फर्मासिस्ट बहाली में भी झारखंड के युवकों को बाहर रखने के लिए देश भर का मानक तय कर दिया है. इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, जिलाध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, नगर अध्यक्ष सुरेश साह, निर्मला भारती सहित कई झामुमो नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें