जसीडीह: रेल थाना जसीडीह अंतर्गत पागल बाबा आश्रम के समीप पटना-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन में यात्रा कर रहे मधुपुर के शेखपुरा मुहल्ला निवासी संतोष साह से 27 अक्तूबर को दो लाख 68 हजार लूटपाट की घटना फर्जी निकली है. जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी मधूसूदन दे ने बताया कि संतोष साह ने जीआरपी थाने को जानकारी देकर कहा कि मधुपुर के रानीसती टेक्सटाइल में वह काम करता है और 27 अक्तूबर को जमुई जिला के सोनो स्थित रूपा वस्त्रालय से तकादा कर दो लाख 68 हजार रूपये लेकर डाउन पटना-धनबाद इंटर सिटी से वापस मधुपुर लाैट रहा था.
इसी दौरान ट्रेन जब जसीडीह के पागलबाबा आश्रम के समीप पहुंची तो दो अज्ञात अपराधी ने उसे पकड़कर ट्रेन से कुद गये. इसके बाद पिस्तौल का भय दिखा कर दो लाख, 68 हजार रूपये लूट ली. थाना प्रभारी ने कहा कि इंस्पेक्टर एफ अहमद के साथ लूट की घटना को लेकर संतोष से गहन पूछताछ की. इसमें लूट की घटना फर्जी निकली है. उन्होंने कहा कि संतोष रुपये बेइमानी की नीयत से शेखपुरा मुहल्ला के साथी विनय कुमार उर्फ भक्तू साह और दीपक साह के साथ मिलकर रूपया गबन करने की योजना बनायी.
इसके बाद संतोष ने विनय के माध्यम से रूपये को दीपक साह के पास रख दिया. सारी जानकारी मिलने के बाद इंस्पेक्टर ने मधुपुर थाना प्रभारी के साथ मिलकर बीती रात भक्तू साह और दीपक साह के घर छापामारी की. पर दोनों फरार हो गए. बुधवार की सुबह दीपक के घर से बरामद सारा रुपया टेक्सटाइल मालिक के पास पहुंचा दिया. कपडा मालिक की पहल पर संतोष व उसके साथी पर कार्रवाई नहीं की गयी.