देवघर: पंचायत चुनाव के पहले चरण में नामांकन के तीसरे दिन सबसे अधिक नामांकन हुआ. वार्ड सदस्य से लेकर जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों व उनके समर्थकों में भारी उत्साह रहा.
कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच निर्धािरत समय पर नामांकन शुरु हुआ व सभी चारों पदों के लिए 715 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. इसमें जिला परिषद सदस्य पद के लिए 18, मुखिया 101, पंचायत समिति सदस्य 114, वार्ड सदस्य पद के लिए 482 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.