पालोजोरी : संताल परगना आयुक्त एन के मिश्रा ने बुधवार को पालोजोरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया़ उन्होंने बाल विकास परियोजना कार्यालय का भी निरीक्षण किया़ प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बीडीओ विशाल कुमार से पंचायत चुनाव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये़.
बीडीओ से बूथ के भौतिक सत्यापन के साथ-साथ चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर भी जानकारी ली़ आयुक्त ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन के अलावे बाल विकास परियोजना कार्यालय, आवासीय क्वार्टर, गोदाम आदि का भी निरीक्षण किया़ उन्होंने सीडीपीओ कुमारी ऋतु से केंद्रों का संचालन प्रावधान के अनुरूप सुनश्चित करने को कहा़ इसके लिए सभी एलएस को नियमित अंतराल पर केंद्रों का अनुश्रवण व निरीक्षण का निर्देश दिया था. निरीक्षण के बाद कहा कि निरीक्षण का यह कार्यक्रम रूटीन वर्क के तहत था.
मौके पर जिला संख्यिकी पदाधिकारी सह मुखिया पद के निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष कुमार, बीपीआरओ विरेंद्र राम, बीएओ स्वाधीन चंद्र साहा, बीसीओ अजय कुमार यादव, परमेश्वर सिंह, कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार, अानंद कुमार के डीदास, भास्कर राय, फलानंद यादव, एलएस कुमारी निवेदिता नटराज, रुपा कुमारीए मीरु मुर्मू व सीता रानी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे़.