देवघर: नवरात्र से लेकर दीपावली तक बाबा मंदिर में तांत्रिक विधि से पूजा के दौरान 172 बकरे व 22 भैंसा की बलि देने की परंपरा रही है. इसके लिए जिले के अनुमंडल कार्यालय में इसका टेंडर किया गया.
प्रतिपदा तिथि से ही बलि चढ़ाने की परंपरा प्रारंभ हो गयी है, जो परंपरा अनुसार दीपावली में हाेने वाली काली पूजा तक जारी रहेगी़ इस बार प्रति बकरा का मूल्य 2450 रुपये व प्रति भैंसा 8500 रुपये की दर से टेंडर फाइनल हुआ है़ बताते चलें कि दुर्गा पूजा से लेकर काली पूजा तक के लिए बोर्ड की बैठक में 11 लाख रुपये का बजट बना है. यह जानकारी मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने दी़