मधुपुरः हेशमुंडा स्टेशन में गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इससे ट्रेन में अफरातफरी मच गयी. पथराव से इंजन से चौथी बोगी का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बोगी में सवार शीला देवी व राजकुमार नामक व्यक्ति जख्मी हो गये.
जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम जब गिरिडीह से मधुपुर के लिए ट्रेन खुली, तो दो गुट भिड़ गये तथा उनमें मारपीट हो गयी. इसके बाद ट्रेन जैसे ही महेशमुंडा स्टेशन पर रुकी, एक गुट ने उतर कर ट्रेन में सवार दूसरे गुट के लोगों पर पथराव शुरू कर दिया. बोगी में पथराव से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया तथा यात्री इधर-उधर भागने लगे. इस बीच एक गुट के लोग जो स्थानीय थे, महेशमुंडा स्टेशन में उतर कर फरार हो गये.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पथराव कर रहे लोग नशे में धुत थे. घटना के कुछ देर बार महेशमुंडा स्टेशन से ट्रेन मधुपुर के लिए रवाना हुई.
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज अरविंद कुमार ने कहा कि किसी यात्री या महेशमुंडा स्टेशन मास्टर के द्वारा उनके पास शिकायत नहीं की गयी है. किसी यात्री से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.