22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल विकास से युवा होंगे आत्मनिर्भर : मंत्री

देवघर: नये संकल्प और नये टास्क के साथ ही देवघर नगर भवन में भारतीय जनता युवा मोरचा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का समापन हो गया. समापन सत्र में झारखंड सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार, मंत्री अमर बाउरी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और विधायक नारायण दास ने शिरकत की. युवा मोरचा […]

देवघर: नये संकल्प और नये टास्क के साथ ही देवघर नगर भवन में भारतीय जनता युवा मोरचा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का समापन हो गया. समापन सत्र में झारखंड सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार, मंत्री अमर बाउरी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और विधायक नारायण दास ने शिरकत की. युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री राज पलिवार ने कहा कि भारत के युवाओं में अदभुत क्षमता है.

इसलिए प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं में कौशल विकास पर ज्यादा जोर दिया है. श्री पलिवार ने कहा : कौशल विकास से ही युवा आत्मनिर्भर होंगे. देश के युवाओं में जब स्कील डेवलपमेंट होगा, तभी भारत विश्व गुरु बनेगा. यहां की स्कील का देश-दुनिया में डंका बजेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड ही पहला राज्य जहां सरकार ने सबसे अधिक न्यूनतम मजदूरी दर तय किया है, जिसका लाभ मजदूरों को मिल रहा है. केंद्रीय श्रम मंत्री ने भी झारखंड सरकार की इस पहल की सराहना की है और मानक पूरे देश में लागू करने की बात कही है.

पर्यटन से युवाओं को मिलेगा रोजगार : अमर बाउरी
इस अवसर पर युवा कार्यक्रम, संस्कृति एवं खेल मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में सुनियोजित तरीके से काम हो रहा है. आने वाले समय में जितने भी पर्यटन के क्षेत्र हैं, उसे विकसित होने से युवाओं को रोजगार मिलेगा. सरकार और भाजपा के मंत्री उनके साथ रहेंगे. उन्हें उपेक्षित महसूस नहीं करना पड़ेगा. विधायक नारायण दास की मांग पर मंत्री श्री बाउरी ने घोषणा किया कि जल्द ही देवघर को सांस्कृतिक राजधानी घोषित करने की अधिसूचना जारी होगी.

बाबा मंदिर की शिखर फिर बजेगा लाउडस्पीकर : निशिकांत
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता सकारात्मक सोच के साथ विकास में भागीदारी निभायें. सरकार की जनहित की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपील भूमिका अदा करें. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. इसलिए युवा मोरचा पूरा सहयोग सरकार को दे. भाजयुमो की मांग पर सांसद ने कहा कि जल्द ही बाबा मंदिर की शिखर पर पूर्व की भांति लाउडस्पीकर बजेगा. इसके लिए मंदिर प्रबंधन बोर्ड में बात रखी गयी है.

इस अवसर पर दोनों मंत्री, सांसद व विधायक के साथ साथ कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष रामाकांत महतो ने सम्मानित किया. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, रीता चौरसिया, ममता गुप्ता, विजया सिंह, आशीष दुबे, मनोज भार्गव, सूर्यकांत सिंह, विशाल पोद्दार, सूरज, दीपक, अभय, विनय, प्रियेश, गुड्डू, शौर्य, विजय, कारू, सागर, राहुल, दीपक, लक्की , चंदन व चंद्रनारायण जजवाड़े, के अलावा जिला, प्रखंड व नगर के अध्यक्ष, महामंत्री व पंचक्रांति के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें