Advertisement
झपटमार गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
देवघर : मधुपुर में झपटमार गिरोह का एक सदस्य छिनतई की घटना के बाद रंगे हाथ पकड़ा गया. पकड़े गये आरोपित का नाम मोहित यादव है, जो बिहार अंतर्गत कटिहार जिले के नया टोला रोतारा का रहने वाला है. उक्त जानकारी पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी ए विजयालक्ष्मी ने दी. एसपी ने […]
देवघर : मधुपुर में झपटमार गिरोह का एक सदस्य छिनतई की घटना के बाद रंगे हाथ पकड़ा गया. पकड़े गये आरोपित का नाम मोहित यादव है, जो बिहार अंतर्गत कटिहार जिले के नया टोला रोतारा का रहने वाला है. उक्त जानकारी पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी ए विजयालक्ष्मी ने दी.
एसपी ने बताया कि मोहित का साथी मौके पर से पुलिस को चकमा देकर बाइक से भाग निकलने में कामयाब रहा. पूछताछ में उसने मधुपुर थाने के एक कांड समेत जसीडीह के दो और नगर थाना क्षेत्र के तीन कांडों में संलिप्तता स्वीकारी है. पूछताछ में पुलिस को मोहित ने यह भी बताया है कि कटिहार से सात साथियों के साथ वे लोग निकले थे. वे सभी उसी जिले के अगल-बगल गांवों के रहने वाले हैं.
एक ग्रुप 10 दिन पूर्व व दूसरा 20 दिन पूर्व आया था. वे सभी बाइक से आये और अलग-अलग स्थानों पर अच्छे होटलों में कमरा लेकर रहता था. मोहित के पकड़े जाने के बाद उसके अन्य साथियों को भी पुलिसिया कार्रवाई की भनक लग गयी और होटल छोड़ कर भाग गये. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक होटल समेत शहर के विभिन्न होटलों में भी छापेमारी की गयी किंतु कोई नहीं मिला. मोहित के पास से छिनतई के रुपये तो बरामद नहीं हुए किंतु लूट के शिकार व्यक्ति के बैग में रखे कागजात व अन्य सामान रिकवर हुए हैं.
मोहित ने यह भी कबूला है कि कटिहार से चलने के बाद साहिबगंज में एक महिला से 20 हजार रुपये से भरे बैग की छिनतई की थी. इसके अलावा उन लोगों ने दो बैग कटिहार स्टेशन में भी उड़ाये थे. उक्त दोनों बैग से 25 हजार रुपये मिले थे. घटना को अंजाम देने के बाद उन लोगों का ठिकाना उसी शहर के अच्छे होटलों में रहता था ताकि किसी को उन लोगों पर शंका न हो. घटना के बाद शहर में पुलिस दबाव बढ़ने पर ही वे सभी भागते थे.
पूछताछ में यह भी खुलासा किया है कि घटना के पूर्व वे लोग बैंकों समेत अन्य स्थानों पर घात लगाये रहता था. एसपी ने कहा कि पुलिस ने संदिग्ध आरोपितों के ठहरने वाले होटल का सत्यापन कर लिया है.
उक्त होटल की पंजी आदि भी जब्त किये गये हैं. शीघ्र ही पुलिस जागरूकता को लेकर होटल वालों के साथ बैठक करेगी. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ दीपक पांडेय समेत नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, मधुपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा व जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह मौजूद थे. किन मामलों में संलिप्तता स्वीकारी : एसपी के मुताबिक पकड़े गये मोहित समेत उसके साथियों की नगर थाना कांड संख्या 886/15, 889/15, 901/15, जसीडीह थाना कांड संख्या 315/15 व 304/15 और मधुपुर थाना कांड संख्या 385/15 में संलिप्तता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement