देवघर: छठी आर्थिक गणना की शुरुआत हो गयी है. देवघर नगर निगम के प्रशाल में शनिवार को 55 प्रगणकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर ने उपस्थित प्रगणकों को तीन प्रकार के प्रपत्र भरने एवं निर्धारित 26 कॉलम में सही-सही सूचनाएं भरने के बारे में मुख्य रूप से जानकारी दी.
प्रगणकों को फोल्डर बगैर मोड़े लोगों से कुशल व्यवहार के साथ पेश आने का भी सुझाव दिया. आर्थिक गणना पूर्ण कर सभी प्रपत्र 16 नवंबर तक देवघर नगर निगम कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. देवघर नगर निगम क्षेत्र में आर्थिक गणना की जवाबदेही स्वयं सेवी संस्था जय ज्योति विकास ट्रस्ट एवं श्री बैद्यनाथ सेवा संस्थान को दिया गया है.
स्वयं सेवी संस्था द्वय द्वारा कुल 111 प्रगणक चिह्न्ति किये गये हैं. शेष 56 प्रगणकों को सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर के रूप में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय रांची के सतीश कुमार, आरमित्र प्लस टू के सहायक शिक्षक सीता राम प्रसाद यादव, सहायक शिक्षक नागेश्वर प्रसाद एवं देवघर नगर निगम के सफाई निरीक्षक मनोज यादव थे.
इस मौके पर देवघर नगर निगम के आयुक्त अलोइस लकड़ा, जिला सांख्यिकी कार्यालय देवघर के प्रधान लिपिक मृत्युंजय तिवारी सहित मास्टर ट्रेनर व प्रगणक आदि उपस्थित थे.