देवघर: देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित गोशाला के बगल में मां तारा इस्पात सीमेंट-छड़ की दुकान से चोरों ने गुरुवार रात नगदी रुपये सहित चांदी व सोने के सिक्के की चोरी कर ली. चोर दुकान का वेंटीलेटर तोड़ कर अंदर घुसा था.
वहीं गल्ले को तोड़ कर उसमें रखा नगदी 72 हजार रुपया सहित एक सोने की 10 ग्राम का सिक्का व पांच चांदी की 10-10 ग्राम का सिक्का चोरी कर फरार हो गया. सुबह स्टाफ प्रेमनाथ केसरी दुकान खोल कर अंदर गया तब सामान बिखरा पाया. वहीं वेंटीलेटर व ड्रावर टूटा हुआ था.
मिलान करने पर पाया कि गल्ले में रखा नगदी 68 हजार व खुदरा चार हजार हजार रुपया सहित सोने व चांदी का सिक्का गायब है. घटना को लेकर दुकान मालिक पवन कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. देर रात तक पुलिस को मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.