जसीडीह: देवघर प्रखंड के सिकदाडीह गांव में झाविमो के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री प्रदीप यादव ने चुनाव का बिगुल फूंका. श्री यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी के कार्यकाल में झारखंड का जितना विकास हुआ था, वह आज 13 साल में भी नहीं हो पाया है. झारखंड निर्माण के दौरान राज्य पर छह करोड़ का ऋण था, जो बढ़ कर 29 करोड़ तक पहुंच चुका है.
केंद्र से मिलने वाली विकास की राशि को राज्य के नेता व पदाधिकारी गटक गये हैं. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सभी जनप्रतिनिधियों ने जनता को छलने का काम किया हैं. लगभग सभी जनप्रतिनिधि ने विकास के नाम पर क्षेत्र में सोलर लाइट, सोलर पावर व हवाई अड्डा निर्माण की बात कही हैं, जो गरीब जनता के लिए अनुपयोगी है.
क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई की समुचित व्यवस्था, सड़क, खेतों तक बिजली नहीं पहुंचा पायी है. राज्य के सांसद केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. इससे क्षेत्र का विकास नहीं हो सका. झाविमो सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि झाविमो सभी सीटों पर विजय होगी. मौके पर डिप्टी मेयर संजयानंद झा, जिला अध्यक्ष नागेश्व सिंह, जिला परिषद सदस्य संतोष पासवान, निर्मला भरती, बलदेव दास, विजय झा, विपिन देव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.