सारठ बाजार: थाना क्षेत्र के सुखजोरा गांव में गुरुवार को लड़की विदाई को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा देशी कट्टा लहराने के मामले ने नया मोड़ ले लिया. शुक्रवार को विवाहिता ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में ननदोसी प्रकाश रवानी पर पति के सामने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया.
पीड़िता के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 167/13 आइपीसी कि धारा 341/323/498 ए/376/3/4 डीपी एक्ट के तहत आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने दिये बयान में कहा है कि उसकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व सारवां थाने के बनवरिया गांव निवासी संजय रवानी के साथ हुई थी. कुछ दिन बाद से ही सास सुमिता देवी, ससुर मकर रवानी, पति संजय रवानी, भैंसुर मनोज रवानी व ननदोसी प्रकाश रवानी द्वारा दहेज में मोटर साइकिल के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़िता किया जाने लगा.
असमर्थता जताने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. कुछ दिन मामा घर सुखजोरा आ गये. बाद में पंचायती कर पति व ननदोसी के साथ विदा हुई थी. ससुराल ले जाने के क्रम में ननदोसी ने जंगल में पति के सामने दुष्कर्म किया वहीं पति ने विरोध नहीं किया. घर में इसकी सूचना सास को देने पर जाने दो बहनोई है कहकर टाल दिया गया. इसके बाद भी प्रकाश रवानी जान मारने का भय देकर चार-पांच दिन के अंतराल में जबरन शारीरिक संबंध बनाते रहा. पीड़िता ने ससुराल वालों पर घर से बाहर नहीं निकलने देने व मायके वालों से बात नहीं करने देने का आरोप लगाया. 17 अक्तूबर को मौका पाकर वह मामा घर भाग के आ गयी व इसकी जानकारी परिजनों को दी.
इसी बीच ससुराल वाले सुखजोरा पहुंचे व लड़की विदा करने की मांग करने लगे व नहीं करने पर पिस्तौल निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगे. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है वहीं आरोपित मनोज रवानी को हिरासत में ले लिया व पीड़िता के मामा सुरेश रवानी के बयान पर प्रकाश रवानी व संजय रवानी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.