22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण पेयजलापूर्ति के लिए 5.72 करोड़

मधुपुर: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रदेश के हरेक इलाके में पेयजल पहुंचाने का प्रयास करेगी. किसी भी योजना की राशि लैप्स नहीं होने दी जायेगी. विभाग इसके लिए सक्रिय है. उक्त बातें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री जय प्रकाश पटेल ने गुरुवार को पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के खलासी मुहल्ला स्थित आवास में प्रेस […]

मधुपुर: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रदेश के हरेक इलाके में पेयजल पहुंचाने का प्रयास करेगी. किसी भी योजना की राशि लैप्स नहीं होने दी जायेगी. विभाग इसके लिए सक्रिय है. उक्त बातें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री जय प्रकाश पटेल ने गुरुवार को पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के खलासी मुहल्ला स्थित आवास में प्रेस वार्ता के दौरान कही. मंत्री ने कहा कि ग्रामीण पेयजलापूर्ति के लिए मधुपुर अनुमंडल को पांच करोड़ 48 लाख 72 हजार 222 रुपये आवंटित किया गया है. जल्द ही इसकी निविदा निकाल कर कार्य शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में मंत्री जिस क्षेत्र के होते थे वहीं योजना की राशि खर्च की जाती थी. जिससे केंद्र व राज्य द्वारा निर्गत राशि लैप्स हो जाती थी. मगर अब ऐसा नहीं होगा. योजनाओं को प्रदेश के हर जनता तक पहुंचाने की बात मंत्री ने कही.

कांग्रेसियों ने किया स्वागत
मंत्री जय प्रकाश पटेल के मधुपुर आगमन पर कांग्रेसियों ने उनका स्वागत फूल-माला व बुके देकर किया. इस दौरान मंत्री श्री पटेल पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के आवास पहुंचे व उनका पांव छूकर आशीर्वाद भी लिया. इस अवसर पर डॉ इरफान अंसारी, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर, कन्हैया लाल कन्नू, जियाउल हक, प्रिंस समद, नौशाद खान, श्याम, सुभाष सिंह, गोल्डी, शिवा दास, मो शाहिद उर्फ फेंकु आदि मौजूद थे.

आपसी बयानबाजी से परहेज करें नेता : फुरकान
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने मंत्री जय प्रकाश पटेल से विभाग बंटवारे व पदाधिकारियों को लेकर आये दिन हो रही बयानबाजी को सरकार के हित में नहीं बताया. उन्होंने शिकायत मुख्यमंत्री के मिल कर रखने की बात कही. प्रदेश में समन्वय समिति बनायी गयी है. उन्होंने मंत्रीमंडल इसको लेकर विचार रखने की बात कही गयी, ताकि सरकार को कार्य करने में परेशानी न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें