उन्होंने कहा कि धौनी, दीपिका, झानो हांसदा व सिमडेगा, लोहरदगा, गुमला की हॉकी खिलाड़ी की तरह और खिलाड़ी राज्य व देश का नाम रौशन करें, खेल की प्रतिभाएं राज्य के कोने-कोने से निकले, इसी उद्देश्य से झारखंड सरकार ने राज्य में खेल विश्वविद्यालय और खेल अकादमी बनाया है. अभी प्रथम फेज में 1400 बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ ट्रेनिंग भी दी जा रही है. इससे खेल की जो प्रतिभाएं हैं उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक मिलेगा.
Advertisement
पदक लायें, नौकरी में सीधी नियुक्ति पायें
देवघर: झारखंड में खेल की अपार संभावनाएं हैं. केंद्र व राज्य की सरकार खेल को अधिक प्रोत्साहन दे रही है. झारखंड के खिलाड़ी नेशनल, इंटरनेशनल खेलों में पदक लायें और नौकरियों में सीधी नियुक्ति पायें. उक्त बातें देवघर केके स्टेडियम में 27वीं इस्ट जोन जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास […]
देवघर: झारखंड में खेल की अपार संभावनाएं हैं. केंद्र व राज्य की सरकार खेल को अधिक प्रोत्साहन दे रही है. झारखंड के खिलाड़ी नेशनल, इंटरनेशनल खेलों में पदक लायें और नौकरियों में सीधी नियुक्ति पायें. उक्त बातें देवघर केके स्टेडियम में 27वीं इस्ट जोन जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी पदक जीत कर आयेंगे, सरकार ने निर्णय लिया है कि उन्हें न सिर्फ झारखंड सरकार सम्मान देगी बल्कि उन्हें जो सम्मान राशि मिल रही थी, उसमें भी बढ़ोतरी की जायेगी.
खेल से आता है अनुशासन
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल प्रतिभाएं झारखंड और देश का झंडा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहरायें. खेल को खेल भावना से खेलें, क्योंकि खेल से ही अनुशासन आता है. इसलिए अच्छा खिलाड़ी बनें.
2017 में एशियन एथलेटिक्स झारखंड में
उन्होंने कहा : झारखंड का नाम खेल की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है. यही कारण है कि 2017 में एशियन एथलेटिक्स गेम की मेजबानी झारखंड करेगा. इस खेल में एशिया महादेश के 45 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे.
देश-विदेश में कामयाबी का झंडा लहरायें खिलाड़ी : राज पलिवार
राज्य के श्रम मंत्री सह स्टेट एथलेटिक्स एसोसिएशन के चेयरमैन राज पलिवार ने स्वागत भाषण में कहा कि देवघर के लिए गौरव की बात है कि यहां इस्ट जोन नेशनल जूनियर एथलेटिक्स हो रहा है. इसमें आठ राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. खिलाड़ी पूरी मेहनत के साथ खेलें, निश्चित कामयाबी आपके कदम चूमेगी. यहां के खिलाड़ी देश-विदेश में झारखंड और भारत का झंडा लहरायें, यही बाबा बैद्यनाथ से कामना है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने विधिवत खेल के उदघाटन की घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन राम सेवक गुंजन ने किया.
कार्यक्रम में जो थे मौजूद
इस अवसर पर मंत्री रणधीर सिंह, विधायक नारायण दास, विधायक बादल पत्रलेख, स्टेट एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष एमके पाठक, डीसी अरवा राजकमल, प्रभारी एसपी मनोज सिंह, जिला खेल संघ के अध्यक्ष युधिष्ठिर प्रसाद राय, आयोजन समिति के अध्यक्ष अशीष झा, डीडीसी मीना ठाकुर, डिप्टी मेयर नीतू देवी सहित कई पदाधिकारी व गणमान्य खिलाड़ी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement