एएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो गौरव गांगोपाध्याय ने बताया कि परीक्षा में 935 परीक्षार्थी उपस्थित, 51 परीक्षार्थी अनुपस्थित व एक परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये.
मिली जानकारी के अनुसार देवघर कॉलेज देवघर में 855 परीक्षार्थी उपस्थित, एक परीक्षार्थी अनुपस्थित एवं एक परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में पहले दिन हिंदी कंपोजिशन की परीक्षा में 661 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के सफल संचालन में वीक्षकों के अलावा कॉलेज के प्राध्यापकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों का कार्य सराहनीय रहा.