19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर नहीं मिला प्रमाण पत्र, विरोध

जसीडीह : देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रज्ञा केंद्र के बंद रहने व जाति, आवासीय, आय आदि प्रमाण पत्र समय पर नहीं मिलने पर मंगलवार को आक्रोशित विद्यार्थियों ने विरोध जताया. साथ ही बीडीआे रजनीश कुमार व सीओ शैलेश कुमार से मिलकर प्रज्ञा केंद्र के कर्मियों की शिकायत की. किशोर कुमार, मंटू कुमार, राम कुमार […]

जसीडीह : देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रज्ञा केंद्र के बंद रहने व जाति, आवासीय, आय आदि प्रमाण पत्र समय पर नहीं मिलने पर मंगलवार को आक्रोशित विद्यार्थियों ने विरोध जताया. साथ ही बीडीआे रजनीश कुमार व सीओ शैलेश कुमार से मिलकर प्रज्ञा केंद्र के कर्मियों की शिकायत की. किशोर कुमार, मंटू कुमार, राम कुमार पासवान, मनीष वागवे, शशिरंजन, सुजीत कुमार दास, रोहित मंडल, कुंदन मंडल, शकील अंसारी, लालू कुमार दास, अजय कुमार, लालू शर्मा आदि छात्रों ने बताया कि वे लोग मथुरापुर, शंकरी, विशनपुर, मसनजोरा, जोरमो, चरकी पहड़ी आदि ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं.

बीते सप्ताह से जाति, आवासीय, आय आदि प्रमाण पत्र के लिए प्रज्ञा केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन आज तक प्रज्ञा केंद्र से कोई प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ. इतना ही नहीं मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे तक प्रज्ञा केंद्र में ताला लटका रहा. विद्यार्थियों ने कहा कि 30 सितंबर को छात्रवृति टेस्ट डेट है और छह अक्तूबर को आर्मी की बहाली के लिए दौड़ है. दोनों में प्रमाण पत्र की आवश्यकता है.

मंगलवार तक सभी को प्रमाण पत्र दे दिया जायेगा : सीओ
सीओ शैलेश कुमार ने विद्यार्थियों की समस्या से अवगत होने के बाद कहा कि अंचल स्तर से व्यवस्था कर मंगलवार तक सभी को प्रमाण पत्र दे दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण प्रमाण निर्गत होने में दिक्कत आ रही थी. प्रज्ञा केंद्र बंद की शिकायत पर सीओ ने कहा कि केंद्र के कर्मी को हटा दिया गया है और उसके जगह अंचल कर्मियों को प्रमाण पत्रों के लिए लगाया गया है. ताकि विद्यार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें