देवघर: 24 सितंबर को अस्पताल में हुए हंगामा मामले में डीसी राहुल पुरवार ने सिविल सजर्न डॉ अशोक कुमार एवं डॉ रंजन सिन्हा से स्पष्टीकरण मांगा है. डॉ रंजन सिन्हा को सात दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है.
जवाब नहीं मिलने पर उत्पन्न अराजक स्थिति के लिए जिम्मेवार मानते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने पत्र के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि अस्पताल में अराजक स्थिति है. उन्होंने कहा कि चिकित्सक के अनुपस्थित रहने के कारण विधि व्यवस्था खराब हुई थी. वहीं सिविल सजर्न से कहा गया है कि इसके पूर्व में भी कई ऐसे मामले आये हैं, जिसके कारण सदर अस्पताल में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हुई.
क्या था मामला : 24 सितंबर 13 को सदर अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी से डॉक्टर के नदारद रहने से मरीज के परिजनों ने जम कर हंगामा किया था. उस वक्त अस्पताल में एक बर्न केस एवं ट्रेन से कट जाने के कारण एक जख्मी मरीज अस्पताल में पहुंचा था जिसका इलाज नहीं होने के कारण अस्पताल में हंगामा हुआ था.
कौन पहुंचे थे जांच में : अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ ज्योति कुमार सिंह एवं विशेष भू अजर्न पदाधिकारी सुधीर कुमार दास को संयुक्त रूप से जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा था. जांच के क्रम में पाया गया कि इमरजेंसी वार्ड में सुबह नौ बजे से प्रतिनियुक्त डॉ रंजन सिन्हा अनुपस्थित थे.