मधुपुर: आसनसोल रेल प्रमंडल प्रबंधक एसएस गहलोत ने बुधवार को मधुपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री गहलोत स्टेशन परिसर में लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर को देखकर भडके गये. उन्होंने कहा कि यह गैर कानूनी व शिष्टाचार के विरुद्ध है. इसे अविलंब हटाये. किसी भी राजनीतिक दलों द्वारा स्टेशन परिसर एवं रेलवे की संपत्ति पर बैनर-पोस्टर चिपकाया जाना गलत है.
निरीक्षण के क्रम में रेलवे न्यू कॉलोनी पहुंच कर स्टाफ क्वार्टर का जायजा लिया. क्वाटर की जजर्र हालत को देख पदाधिकारियों को जम कर फटकार लगायी. साथ ही अविलंब क्वाटर के छतों का मरम्मत एवं नाला का रख-रखाव व सफाई का निर्देश दिया. श्री गहलोत ने कहा कि विद्युत उर्जा बचाने का प्रयास किया जायेगा.
इसके पूर्व श्री गहलोत गिरिडीह भी पहुंच कर स्टेशन, रेलवे साइडिंग व रेलवे कॉलोनी स्टेशन परिसर का साफ-सफाई का जायजा लिया. मौके पर आसनसोल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मंडल अभियंता, सिंग्नल अभियंता, सहायक अभियंता राजीव कुमार, स्टेशन प्रबंधक केकेपी राय सहित आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.