मामूली इलाज के बाद ठीक नहीं होने पर वह अपना घर मालेडीह लौट आया. सोेमवार को विक्रम ने मेधा सेवा सदन में जाने-माने चिकित्सक डॉ संजय कुमार से अपना इलाज करवाया़ डॉ संजय ने डेंगू का लक्षण देखते ही विक्रम की जांच करवायी तो जांच में डेंगू पॉजिटीव पाया गया. उसके बाद तुरंत विक्रम की तत्परता से इलाज शुरु हो गया. डॉ संजय ने बताया कि फिलहाल प्रोपर इलाज में विक्रम को रखा गया है व आवश्यक दवाइयां चल रही हैं. धीरे-धीरे सुधार हो रहा है़ .
Advertisement
देवघर में मिला डेंगू का मरीज
देवघर. देवघर प्रखंड के मालेडीह गांव निवासी विक्रम प्रसाद वर्मा डेंगू बुखार से पीड़ित है़ विक्रम इन दिनाें कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन में इलाजरत है़ विक्रम दिल्ली में मजदूरी करता था़ कुछ दिनाें उसे तेज बुखार आ रही थी. मामूली इलाज के बाद ठीक नहीं होने पर वह अपना घर मालेडीह लौट आया. सोेमवार […]
देवघर. देवघर प्रखंड के मालेडीह गांव निवासी विक्रम प्रसाद वर्मा डेंगू बुखार से पीड़ित है़ विक्रम इन दिनाें कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन में इलाजरत है़ विक्रम दिल्ली में मजदूरी करता था़ कुछ दिनाें उसे तेज बुखार आ रही थी.
क्या है डेंगू का लक्षण
डॉ संजय कुमार ने बताया कि डेंगू का सबसे बड़ा लक्ष्ख्ण तेज बुखार व असहीय बदन दर्द है़ इस दौरान मरीज को बेचैनी व उल्टियां होती है़ स्थिति गंभीर हाेने पर मरीज की चमड़ी में खून के धब्बे का निशान नजर आने लगता है़.
क्या है उपाय
डॉ संजय कुमार ने बताया कि तेज बुखार व बदन दर्द देखते हुए मरीज का तुरंत बेहतर इलाज शुरु करायें व अच्छे नर्सिंग होम में भरती किया जाये़ मरीज की जांच समय पर होनी चाहिए़ स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर मरीज को प्लेटलेट चढ़ाना पड़ता है़ घर के आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा़ इस बीमारी एक से दो प्रतिशत मरीज की माैत भी हो जाती है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement