30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात निकाली गयी लाश

देवघर: कुंडा थाना प्रभारी रामाशीष बैठा मंगलवार को संध्या गश्ती में चांदडीह की तरफ निकले थे. इसी दौरान किसी ग्रामीण ने सूचना दिया कि चांदडीह व घसको के बीच अजय नदी में एक युवक की लाश तैर रही है. पुलिस चांदडीह के मुखिया संतोष कुमार झा सहित अन्य ग्रामीणों की मदद से दुरुह रास्ते के […]

देवघर: कुंडा थाना प्रभारी रामाशीष बैठा मंगलवार को संध्या गश्ती में चांदडीह की तरफ निकले थे. इसी दौरान किसी ग्रामीण ने सूचना दिया कि चांदडीह व घसको के बीच अजय नदी में एक युवक की लाश तैर रही है.

पुलिस चांदडीह के मुखिया संतोष कुमार झा सहित अन्य ग्रामीणों की मदद से दुरुह रास्ते के सहारे नदी किनारे पहुंचे. सभी को वाहन से उतर कर खेत, बहियार होते हुए करीब तीन किलोमीटर पैदल दूरी तय करनी पड़ी. अंत में करीब तीन फीट गहरे पानी में उतर कर आगे की दूरी तय किया. इसके बाद दस मिनट पैदल चल कर लोग लाश तक पहुंचे.

लाश को पानी से निकाला. उसके पॉकेट से एक पर्स मिला. पर्स में प्रशांत का ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड आदि बरामद किया गया. तब पता चला कि बरामद लाश रविराज के साले प्रशांत कुमार चौधरी की है.

उसके कमर के पास चोट का निशान देखने को मिला है. इसकी सूचना पाकर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, नगर थाना प्रभारी बिरजु गंझू, कुंडा थाने के एएसआइ शिवमुनी पासवान भी सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसकी सूचना पाकर प्रशांत के बहनोई रविराज के ग्रामीण व मुहल्लेवासी भी लाश देखने पहुंचे. बाद में देर रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने खटिया लाया. वहीं पांडेय दुकान मोड़ से पुलिस ने एक ट्रैक्टर मंगाया. इसके बाद देर रात 12 बजे के बाद लाश को नदी से निकाला जा सका. प्रशांत के लाश बरामदगी को लेकर स्थानीय पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस को सूचित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें