Advertisement
जिले में लागू होगा परमानेंट डैस बोर्ड मॉनिटरिंग सिस्टम
देवघर. सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर झारखंड, कर्नाटक एवं तामिलनाडु के विभिन्न जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी. इस संबंध में उपनिर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया […]
देवघर. सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर झारखंड, कर्नाटक एवं तामिलनाडु के विभिन्न जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी.
इस संबंध में उपनिर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग ने पिछले चुनाव में जिस तरह डैस बोर्ड मॉनिटरिंग सिस्टम का उपयोग किया गया था. उसी तरह इस चुनाव में भी परमानेन्ट डैस बोर्ड मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया गया है. इसके तहत प्रत्येक महीने की 10 तारीख तक जिले में चुनाव से संबंधित हो रही सारी गतिविधियों का ब्योरा दर्ज किया जाएगा. जैसे चुनाव के लिए कितने कर्मी व पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, कितने प्रतिनियुक्त बीएलओ हैं, बूथों की संख्या कितनी है?, कितना प्रपत्र प्राप्त हुआ है? उनके निष्पादन की स्थिति क्या है? तथा ऑनलाइन दर्ज की गयी शिकायतों की संख्या कितनी है?.
निगरानी व समन्वय अब डैस बोर्ड माध्यम से : उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इन सारी चीजों की निगरानी व समन्वय का कार्य डैस बोर्ड आधारित व्यवस्था के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें से कुछ इंट्री निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर होगा और शेष सारी इंट्री जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्तर से किया जाएगा. इस संदर्भ में जैसे इसके टेक्निकल पार्ट क्या है?, आइआइटी सेक्टर से संबंधित क्या–क्या काम करना है? आदि की ट्रेनिंग एनआइसी के माध्यम से डीसी ने दिया है.
जिसमें डीसी के अलावा एडीआइओ, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व कर्मी वाकायदा इसे सीख चुके हैं एवं इस महीने की 10 तारीख से इसकी इंट्री करना शुरू भी कर देेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अरवा राजकमल व उपनिर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी राय ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement