27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंडा थाने में 78 दिन बाद दर्ज हुई चोरी की प्राथमिकी

देवघर: ठाढ़ी दुलमपुर इंडेन गैस गोदाम के पीछे निवासी दिनेश कुमार साव के घर हुई डेढ़ लाख से अधिक की चोरी मामले की प्राथमिकी 78 दिन बाद कुंडा थाने में दर्ज हुई है. मामला 20 जून 2015 का है. घटना की रात में लाइट कटने के बाद घर के सभी सदस्य बाहर बैठकी में ही […]

देवघर: ठाढ़ी दुलमपुर इंडेन गैस गोदाम के पीछे निवासी दिनेश कुमार साव के घर हुई डेढ़ लाख से अधिक की चोरी मामले की प्राथमिकी 78 दिन बाद कुंडा थाने में दर्ज हुई है. मामला 20 जून 2015 का है. घटना की रात में लाइट कटने के बाद घर के सभी सदस्य बाहर बैठकी में ही सो गये थे. रात्रि 12 से तीन बजे के बीच में आंख खुलने पर दरवाजा खुला देखा.

कमरे से बैग गायब था. इस क्रम में चोरों ने उसके घर से नगदी डेढ़ लाख रुपया सहित सोने के नोजपिन व कानबाली, चांदी का एक जोड़ा पायल, कीमती साड़ी, सूट, बच्चे का कपड़ा और दो मोबाइल फोन की चोरी कर ली थी. इस संबंध में गृहस्वामी ने उस वक्त थाने को शिकायत दी थी, जिसपर थाने द्वारा मोबाइल गायब का सनहा कर लिया गया था.


डकैती कांड में आरोपित के पकड़े जाने की जानकारी होने पर दिनेश शनिवार को नगर थाना पहुंचा था. उसे लग रहा था कि उसकी मोबाइल बरामद हुआ होगा. इस पर उसे किसी ने बताया कि अगर मामले की प्राथमिकी ही नहीं हुई तो बरामद होने के बाद भी सामान नहीं मिलेगा.

इसके बाद दिनेश कुंडा थाना पहुंचा और प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया. उसने यह भी कहा था कि मामला दर्ज नहीं होने पर वह नयी एसपी से गुहार लगाने पहुंचेगा. इसके बाद ही आनन-फानन में उसके मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिये कुंडा थाने से नगर थाना भेजा गया. इस संबंध में नगर-कुंडा थाना कांड संख्या 803/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें