इस समिति में कृषि मंत्री के प्रस्ताव पर एसटी कोटे से पालोजोरी प्रखंड के रमेश टुडू व बालिका वर्ग से कालीनी हेम्ब्रम व एससी कोटे से जरमुंडी विधायक बादल के प्रस्ताव पर मधुपुर के सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र दास को सदस्य नोमिनेट किया गया़ एनजीओ कोटे से नीड्स व ग्राम ज्योति को सदस्य तथा जिप उपाध्यक्ष को अामंत्रित सदस्य बनाया गया़ .
Advertisement
जिप अध्यक्ष बनीं डीआरडीए अध्यक्ष
देवघर: विकास भवन में प्रबंध पर्षद की बैठक कृषि एवं गन्ना विकास मंत्री रणधीर सिंह की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) अध्यक्ष का पद सर्वसम्मति से जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी को सौंपने का प्रस्ताव पारित किया गया़. इस समिति में कृषि मंत्री के प्रस्ताव […]
देवघर: विकास भवन में प्रबंध पर्षद की बैठक कृषि एवं गन्ना विकास मंत्री रणधीर सिंह की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) अध्यक्ष का पद सर्वसम्मति से जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी को सौंपने का प्रस्ताव पारित किया गया़.
बैठक में विधायक बादल के प्रस्ताव पर देवघर-बासुकिनाथ कांवरिया पथ को मनरेगा से निर्माण करने का निर्णय लिया गया़ बाद में इस पथ का कालीकरण किया जायेगी़ कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि 2012 के बाद प्रबंध पर्षद की बैठक हुई है, यह उचित नहीं है़ उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक तीन माह में प्रबंध पर्षद की बैठक बुलायें. 23 सितंबर को प्रबंध पर्षद की बैठक पुन: होगी व इस बैठक में डीआरडीए की नयी समिति के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे़ 23 को प्रस्ताव पूूर्ण रुप से अनुमोदित कर सरकार को सूचना भेज दी जायेगी़ मालूम हो कि इससे पूर्व डीसी डीआरडीए के पदेन अध्यक्ष थे़ बैठक में डीसी अरवा राजमल, डीएफओ ममता प्रियदर्शी, डीआरडीए डायरेक्टर शशिप्रकाश झा, एनइपी निदेशक इंदु रानी, एपीओ असीम सिन्हा व डीपीओ राजीव रंजन आदि थे.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पंचायतीराज को मजबूत करने के लिए राज्य के सभी जिलों में डीआरडीए अध्यक्ष पद जिप अध्यक्ष को सौंपने की बेहतर पहल की है. उस अनुसार आज की बैठक में कार्यान्वयन किया गया़ देवघर में जिप अध्यक्ष किरण कुमारी के नाम पर सर्वसम्मति से सहमित बनी है़ निश्चित रुप से इनके नेतृत्व में पंचायतीराज को बल मिलेगा़
– रणधीर सिंह, कृषि मंत्री
पंचायतीराज को मजबूत करने के लिए आज एेतिहासिक दिन है़ जिप अध्यक्ष किरण कुमारी का कार्यकाल कुशल रहा है. इसलिए निर्विरोध उनके नाम पर सहमति बनी है़ अब ग्रामीण विकास की योजनाएं अंतिम पायदान तक पहुंचेगी.
– बादल, विधायक, जरमुंडी
सरकार ने देर से ही सही लेकिन पंचातीराज को मजबूत करने के लिए अच्छा निर्णय लिया है़ यह स्वागत योग्य है़ अगर यह निर्णय चार वर्ष पहले लिया गया होता तो शायद ग्रामीणों को अधिक लाभ दे पाती़ फिर भी मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री व विधायक को धन्यवाद देती हूं.
– किरण कुमारी, अध्यक्ष, जिला परिषद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement