जर्जर सड़क पर लोग चलने को विवश हैं. समिति ने शनिवार जिला कल्याण पदाधिकारी और नगर निगम के सीइओ को तलब किया है. अधिकारियों को निर्देश दिया जायेगा कि कल्याण छात्रावास की मरम्मत करवायें और सड़क निर्माण करवायें. जर्जर सड़क की जांच के दौरान झामुमो नगर अध्यक्ष सुरेश साह, संजय चटर्जी सहित कई दलों के नेता मौजूद थे.
Advertisement
विधानसभा की निवेदन समिति देवघर में, विभागों से ली रिपोर्ट, छात्रावास व सड़क का निरीक्षण
देवघर: विधानसभा की निवेदन समिति शुक्रवार को देवघर पहुंची. सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि विभागवार कार्यों की समीक्षा हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष विधायक मेनका सरदार ने की. उनके साथ समिति के सदस्य विधायक अमीत महतो और विधायक जय प्रकाश वर्मा आये हैं. बैठक […]
देवघर: विधानसभा की निवेदन समिति शुक्रवार को देवघर पहुंची. सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि विभागवार कार्यों की समीक्षा हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष विधायक मेनका सरदार ने की. उनके साथ समिति के सदस्य विधायक अमीत महतो और विधायक जय प्रकाश वर्मा आये हैं. बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने समिति के समक्ष तीन वित्तीय वर्ष की प्रगति रिपोर्ट सौंपी है. समिति रिपोर्ट का अध्ययन करेगी. उसके बाद यदि रिपोर्ट में कहीं गड़बड़ी पायी गयी तो संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई होगी.
कल्याण छात्रावास का किया निरीक्षण
मिली शिकायतों के आधार पर समिति ने सत्संग स्थित एएस कॉलेज परिसर में बने कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया. समिति ने पाया कि इस आदिवासी छात्रावास के भवन में कई लिकेज है, बिजली व पानी की समस्या है. छात्रों को यहां रहने में काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा समिति ने आरएल सर्राफ स्कूल बगल में बीएम चटर्जी रोड़ का निरीक्षण किया. पाया कि यह सड़क शहर के बीचो बीच है लेकिन निगम या किसी भी विभाग ने इस सड़क को नहीं बनाया है.
जर्जर सड़क पर लोग चलने को विवश हैं. समिति ने शनिवार जिला कल्याण पदाधिकारी और नगर निगम के सीइओ को तलब किया है. अधिकारियों को निर्देश दिया जायेगा कि कल्याण छात्रावास की मरम्मत करवायें और सड़क निर्माण करवायें. जर्जर सड़क की जांच के दौरान झामुमो नगर अध्यक्ष सुरेश साह, संजय चटर्जी सहित कई दलों के नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement