लोगों को आनलाइन रिटर्न भरने के लिए प्रेरित किया गया. ताकि उन्हें कायार्लय का चक्कर लगाने से राहत मिल सके अौर कागजातों को इकट्ठा करने के बोझ से वे बच सकें. इसके अलावा आयकर दाताअों को विभागीय वेबसाइट के विषय में भी बताया गया. जहां उन्हें अपने रिफंड, डिमांड, टीडीएस आदि से संबंधित जानकारियां उपलब्ध हो सकेंगी. मौके पर आयकर अधिकारी(अाइटीअो) मिथिलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार पंडित व अशोक कुमार के अलावा अन्य आयकर कर्मी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग के एक करोड़ रुपये से कम सालाना टर्नअोवर वाले व्यवसायियों को जागरूक बनाने के लिए चलाया गया यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा.