19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अलग -अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

देवीपुर: अंचल के कसाठी गांव के चौकीदार (35 ) भक्तु तुरी का कटा शव बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने मथुरापुर मधुपुर रेलवे लाइन पर देखा. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे व शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा. पुलिस जहां इसे दुर्घटना मान रही है वहीं ग्रामीण […]

देवीपुर: अंचल के कसाठी गांव के चौकीदार (35 ) भक्तु तुरी का कटा शव बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने मथुरापुर मधुपुर रेलवे लाइन पर देखा. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे व शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा. पुलिस जहां इसे दुर्घटना मान रही है वहीं ग्रामीण घरेलू विवाद के कारण इसे आत्महत्या बता रहे हैं. सीओ अजय कुमार तिर्की ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मृत चौकीदार के आश्रित को सरकारी लाभ जल्द ही दिलाया जायेगा.
दूसरी घटना
थाना क्षेत्र के जीतजोरी निवासी एक महिला मोनीसा बीबी (28) व एक वर्षीय बच्ची गुड्डी खातून की मौत कुएं में डूबकर हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि दिन के करीब एक बजे की घटना है. महिला अपने बच्ची के साथ शौचालय के लिए उधर ही जा रही थी. कुएं में महिला का शव देखते ही गांव के लोगों को जानकारी दी गयी.

इसके बाद ग्रामीणों ने देवीपुर पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे व शव को निकलवाया. बच्ची का शव पानी की गहराई में ही दब जाने के कारण दो दो पंपसेट लगाकर करीब डेढ़ घंटा की मशक्कत के बाद पानी सूखाकर निकाला गया. पुलिस ने दोनों शव को पंचनामा कर जब्त कर लिया है. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं. मृतका के पिता रूपसागर निवासी मो हेमराज अंसारी ने बेटी के ससुरालवालों पर बेटी और नातिनी को मारने का आरोप लगाया. बताया कि जीतजोरी निवासी जब्बार मियां से छह साल पूर्व बेटी की शादी करायी थी. दो बच्ची को जन्म देने के बाद ही ससुरालवाले बेटी को प्रताड़ित करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें