23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोली में गंगाजल लेकर बाबाधाम पहुंचे कोलकाता के कांवरिये

देवघर : कोलकाता के रानी रासमुनी गार्डेन लेन निवासी 18 कांवरियाें की टोली डोली में गंगाजल लेकर बाबाधाम पहुंची. इस टोली में 18 युवक शामिल हैं. करीब 90 किलो का यह कांवर लेकर युवकों की टोली 13 अगस्त को सुल्तानगंज से रवाना हुई थी. इस भारी-भरम कांवर को पालीबद्ध कर युवकों ने कांधे के सहारे […]

देवघर : कोलकाता के रानी रासमुनी गार्डेन लेन निवासी 18 कांवरियाें की टोली डोली में गंगाजल लेकर बाबाधाम पहुंची. इस टोली में 18 युवक शामिल हैं. करीब 90 किलो का यह कांवर लेकर युवकों की टोली 13 अगस्त को सुल्तानगंज से रवाना हुई थी. इस भारी-भरम कांवर को पालीबद्ध कर युवकों ने कांधे के सहारे लाया.
इस डोली वाले कांवर पर भगवान शिव की प्रतिमा भी बनी हुई है़ कोलकाता से ही ट्रेन से इस कांवर को सुल्तानगंज तक लाया गया था व उसके बाद इसे सजाया गया़ डोली के अंदर ही गंगाजल को रखा गया है़ रात्रि में इस कांवर में लाइट भी जलती है़ कांवरियों की यह टोली मंगलवार को जलाभिषेक करेगी़ इस टोली में अतलु चक्रवर्ती, दीपक, राजा, सोनू, छोटु, संजीव, सोमेन, राहुल समेत 18 युवक शामिल हैं. सभी दूसरी बार डोली वाला कांवर लेकर देवघर पहुंचे हैं.
उल्लास के साथ आगे बढ़ते रहे कांवरिये
तीसरी सोमवारी को बारिश ने कांवरियों का खूब साथ दिया़ सुबह 10 बजे से शुरू हुई बारिश से कांवरियों की चाल में तेजी आ गयी़ हालांकि भीड़ नियंत्रित करने के लिए दुम्मा प्रशासिनक शिविर से एनाउंसमेंट कर कांवरियों से सेवा शिविरों में विश्राम करने के लिए आग्रह किया जा रहा था़ दुम्मा स्थित शिव भक्त मंडल समेत कई सेवा शिविरों में कांवरियों ने विश्राम भी किया़ कांवरियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिन भर चलता रहा. लेकिन रिमझिम बारिश के कारण कांवरियों को काफी राहत महसूस हो रही थी अौर उनकी उमंग लगातार बढ़ती रही. कांवरिये बाेल बम के नारे के साथ चलते रहे़
दुम्मा पहुंचते ही कांविरयों में उत्साह दोगुना हो जाता था़ शाम करीब चार बजे के बाद कांवरियों की चाल में सुस्ती आयी़ सरासनी एक्टीवेशन सेंटर में शाम ढलने के बाद ही दूसरे दिन के जलापर्ण कर प्रवेश कार्ड दिया जा रहा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें