22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात से ही लगने लगी कतार

दूषित जल को लेकर असमंजस देवघर : श्रवणी मेला के मद्देनजर कांवरियों की प्यास बुझाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर पीएचइडी ने मेला क्षेत्र के कई प्रमुख स्थलों पर एचवाइडीटी(हाइ ड्रील टय़ूबेल) की व्यवस्था की. दूषित जल के संबंध में वरीय पदाधिकारी समेत पीएचइडी पदाधिकारियों को इस बात की सूचना दी. उधर, सूचना […]

दूषित जल को लेकर असमंजस
देवघर : श्रवणी मेला के मद्देनजर कांवरियों की प्यास बुझाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर पीएचइडी ने मेला क्षेत्र के कई प्रमुख स्थलों पर एचवाइडीटी(हाइ ड्रील टय़ूबेल) की व्यवस्था की. दूषित जल के संबंध में वरीय पदाधिकारी समेत पीएचइडी पदाधिकारियों को इस बात की सूचना दी. उधर, सूचना पाकर पीएचइडी के अभियंता भी नेहरू पार्क पहुंचे व बोतल में उस पानी को स्टोर कर जांच के लिए लैब लेकर गये. लैब से क्लीन चीट मिलने के बाद जलापूर्ति शुरू हुई.
कमी की बात मनगढ़ंत : इइ
सभी कांवरियों को हाइ ड्रील टयूबेल से पानी पिलाये जा रहे हैं. ग्राउंड के सही लेबल से पानी आ रहा है. इस पानी में कोई कमी नहीं है. इसलिए नेहरू पार्क के जल को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. पानी में समस्या की बात पूरी तरह से मनगढ़ंत है. मिनरल वाटर पिलाना संभव नहीं है.
– तपेश्वर चौधरी, इइ, पीएचइडी, देवघर प्रमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें